जनपद के विभिन्न डाकघरों में 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किये जायेंगे पेंशनर जागरूकता शिविर।
वरिष्ठ कोषाधिकारी एम.के. पाण्डेय ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पोस्टमैन के माध्यम से राज्य के पेंशनर वार्षिक सत्यापन हेतु अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
जनजागरूकता की कमी के कारण इस सुविधा का लाभ पेंशनरों द्वारा नहीं लिया जा पा रहा है।
कोषागार नई टिहरी के सुझाव पर डाक विभाग द्वारा पेंशनरों की सुविधा हेतु विभिन्न डाक घरों में दिनांक 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक पेंशनर जागरुकता शिविर आयोजित किये जायेंगें।
एसटीओ ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 08 नवम्बर, 2024 को रजाखेत पोस्ट ऑफिस में पेंशनर जागरुकता शिविर आहूत किया जायेगा।
इसी प्रकार 11 नवम्बर को जामनीखाल पोस्ट ऑफिस, 13 नवम्बर को धारकोट धारमंडल, 16 नवम्बर को चमियाला, 18 नवम्बर को हिंडोलाखाल, 22 नवम्बर को भवान, 25 नवम्बर को बडियारगढ़, 29 नवम्बर को फकोट, 03 दिसम्बर को लम्बगांव, 04 दिसम्बर को सिल्काखाल तथा 07 दिसम्बर, 2024 को पोस्ट ऑफिस कमान्द में पेंशनर जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा।
वहीं उन्होंने पेंशनरों से उक्त तिथियों में अपने निकटतम शिविर में पहुँच कर इस प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।