khabaruttrakhand
Crime storyDelhi NCRअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहां जिला मुख्यालय में पं. गोविन्द बल्लभ पंत पार्क का पुनर्निर्माण करने के साथ ही तांबाखाणी क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

जिला मुख्यालय में पं. गोविन्द बल्लभ पंत पार्क का पुनर्निर्माण करने के साथ ही तांबाखाणी क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

जोशियाड़ा में वेंडर्स जोन का निर्माण और तीन स्मार्ट टायलेट्स बनाने की महत्वपूर्ण योजना पर भी जल्दी काम शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन योजनाओं के लिए नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट की कुल रू. दो करोड़ पैंसठ लाख की लागत की योजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए इन महत्वपूर्ण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट द्वारा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी को संवारने के साथ ही स्तरीय जन-सुविधाओं की व्यवस्था, शहर के कूड़े के समुचित निस्तारण और फड़-ठेली लगाने वाले व्यवसायियों के लिए वेंडर्स जोन बनाए जाने की अनेक योजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2012-13 में आपदा से क्षतिग्रस्त पं. गोविन्द बल्लभ पंत पार्क का अविलंब पुनर्निर्माण किए जाने के भी निर्देश दिए थे।
इसी सिलसिले में नगर पालिका परिषद द्वारा तिलोथ पुल के निकट पं. गोविंद बल्लभ पंत पार्क का पुनर्निर्माण के लिए तैयार किए गए रू. 24.50 लाख की लागत की योजना के प्रस्ताव को जिलाधिकारी के द्वारा अनुमोदित कर पालिका को नगर में अन्य स्थानों पर भी पार्कों के विकास की संभावना तलाशे जाने को कहा है।
जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा में रू. 1.50 करोड़ की लागत से वेंडर्स जोन का निर्माण की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की है।

नगर पालिका के द्वारा जोशीयाडा में झूला पुल व पार्किंग के मध्य स्थित भूमि पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस वेंडर्स जोन में भूतल पर 10 स्टोर बनाए जाएंगे तथा पहली मंजिल पर 30 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही नगर में तीन स्मार्ट टॉयलेट्स की स्थापना हेतु भी रू. 50 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
यह स्मार्ट टॉयलेट्स भटवाड़ी रोड टैक्सी स्टैंड एवं रामलीला मैदान पुराने टॉयलेट्स की जगहों पर निर्मित होंगे।

पालिका के द्वारा तांबाखाणी में जमा कूड़े का निस्तारण कर इस क्षेत्र को हरे-भरे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा रू. 40 लाख की योजना का अनुमोदन प्रदान करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने तथा कूड़े कूड़े का समुचित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

Uttarakhand: प्रदेश के हजारों किसानों को राहत, सिंचाई के लिए नहीं देना होगा कर, CM ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

cradmin

ब्रेकिंग : पीएम मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए रवाना, जाने इस सम्मेलन से जुड़े बिन्दु।

khabaruttrakhand

एम्स ऋषिकेश में वर्ल्ड टीबी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित , मरीजों व उनके तीमारदारों को टीबी की बीमारी के प्रति किया जागरूक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights