khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेविशेष कवरस्टोरी

सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 का किया स्थलीय निरीक्षण।

सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 का किया मोका।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में प्रस्तावित हीना-नेताला बाईपास का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया और संबंधित हितधारकों की राय भी जानी।

चारधाम सड़क परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में तेखला पुल से हीना तक प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन स्तर पर दर्ज कराई गई आपत्तियों को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर वस्तुस्थिति की पड़ताल करने के लिए सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय आज यहां पहॅुचे थे।
सचिव ने सीमा सड़क संगठन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला से होते हुए हीना तक का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तावित बाईपास एवं वर्तमान सड़क की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। सचिव ने इस क्षेत्र में सक्रिय भूस्खलन क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया और इनके उपचार की संभावनाओं की जानकारी भी ली।

अपने भ्रमण के दौरान सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने जिला मुख्यालय में संबंधित विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में चारधाम परियोजना के कार्यों का जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास करने का निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टिकोण के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए महत्वपूर्ण इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य में अब विलंब न हो इसके लिए सीमा सड़क संगठन के साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय और जिला प्रशासन को समन्वित व त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।

इस काम में वाईल्डलाईफ बोर्ड एवं वन मंत्रालय से अपेक्षित स्वीकृतियों को जल्द प्राप्त करने तथा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तुरंत पूरी करने के साथ ही मार्ग निर्माण के काम में आने वाली सभी अड़चनों को अविलंब दूर किया जाय।
सचिव ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय हितधारकों की राय एवं व्यापक जनहित का समुचित ध्यान रखा जाना चाहिए।

बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के मुख्य अभियंता डी.के.शर्मा, सीमा सड़क संगठन की शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर प्रसन्न जोशी और कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से के चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं उनकी अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बैठक में कहा कि स्थानीय लोगों के हितों एवं चारधाम यात्रा में यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए इस सड़क का जल्द निर्माण किया जाना जरूरी है।

इस मौके पर सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पाण्डेय ने प्रभावित क्षेत्र के निवासियों एवं होटल एसोसियेशन के पदाधिकारियों से भी भेंट की और उनके सुझावों व आपत्तियों को सुना।

वहीं सचिव ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के तथ्यों और प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का सम्यक परीक्षण कर इस बारे में शासन स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद स्थानीय निवासियों के हितों एवं बेहतर विकल्प का ध्यान रख बाईपास निर्माण के संबंध में समुचित निर्णय लिया जाएगा।

होटल एशोसियेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल, यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित ज्योति प्रसाद उनियाल, विजयपाल मखलोगा, पूर्व प्रधान प्रथम सिंह नेगी, नरेश चौहान, माहेश्वरी भट्ट सहित अनेक लोगों ने सचिव लोक निर्माण विभाग को बाईपास निर्माण के बावत अपनी राय से अवगत कराया।

Related posts

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग एवं परमार्थ निकेतन आश्रम, स्वर्गाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के तहत नेत्रदान महादान जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित।

khabaruttrakhand

सावधान:-घनसाली में दुखद हादसा; दोस्तों के साथ नहाने गए युवक के साथ दर्दनाक हादसा।

khabaruttrakhand

BigBreaking:-अब बिना सहारे के सीढ़ी चढ़ेगा 58 वर्षीय व्यक्ति, फेफड़ों में भर चुका था पानी, किडनी भी थी खराब,हार्ट कर रहा था 20% काम, ऐसे में बिना ओपन हार्ट सर्जरी चिकित्सको ने किया ये शानदार कार्य।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights