khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

तिलोथ विद्युत गृह परिसर में हुई चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक अभियुक्ता को गिरफ्तार।

तिलोथ विद्युत गृह परिसर में हुई चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक अभियुक्ता को गिरफ्तार

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

गत दिनांक 5 दिसंबर 2024 को तिलोथ कॉलोनी निवासी विष्णु पाण्डे द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर *तिलोथ विद्युत गृह के परिसर से ANDRITZ COMPANY के स्टोर से अज्ञात द्वारा करीब 2 लाख रु0 कीमत का सामान चोरी करने के संबंध* में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा 305(A) BNS की धारा में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को अभियोग के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए।
जिसके क्रम में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह* द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण, आस–पास के लोगों से पूछताछ, CCTV फुटेज चैक एवं सुरागरसी–पतारसी कर साक्ष्य एकत्र किए गए।
बताया गया है कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आई एक *महिला अभियुक्ता सोनी को इंद्रावती घाट पार्किंग जोशियाडा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया।
वही मामले ने अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

अभियुक्ता को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता–* सोनी पत्नी अनिल कुमार निवासी सोपापुर थाना दौराला जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवास ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र–30 वर्ष।

*पुलिस टीम–*
1–उ0नि0 दीपशिखा
2–कानि0 प्रेम कुमार
3–दीपक चौहान

Related posts

ब्रेकिंग:-बी0डी0पांडे चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

khabaruttrakhand

यहाँ वनाग्नि की घटनाओं में परिस्थितियों का किस तरह समाधान किया जाय, रिस्पांस टाइम कम करने, वनाग्नि को रोकने के लिए जन सहयोग और अन्य प्रभावी उपायों पर आयोजित की गई मॉक ड्रिल।

khabaruttrakhand

आपातकालीन चिकित्सा क्षेत्र में स्किल्स विकसित होना जरूरी – एम्स में आयोजित हुई ’एडवांस्ड कैडवर बेस्ड इमरजेन्सी स्किल’ कार्यशाला।

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights