khabaruttrakhand
Crime storyआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीस्टोरी

यहां सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार।

*सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

*सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ्स वायरल करने* के मामले में जुलाई 2024 में *थाना पुरोला पर पुलिस द्वारा पीडिता की तहरीर के आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध 67 IT Act में मुकदमा दर्ज* किया गया था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेशानुसार मामले की विवेचना *प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार* द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

उक्त मामले मे पुलिस द्वारा एक विधि विवादित किशोर को पूर्व में ही संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह दाखिल किया गया था।

साक्ष्य संकलन व बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 67 IT Act की हटाकर धारा 376 IPC व 67(A) IT Act की बढोतरी की गयी।

उक्त प्रकरण में बनासकांठा गुजरात निवासी एक अन्य अभियुक्त *ठाकुर कीर्ति भाई वांछित चल रहा था,* जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संभावित क्षेत्रों में दबिश दी गयी, अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था,
न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला उत्तरकाशी महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया,* जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा सीडीआर अवलोकन, लोकेशन एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये पुलिस टीम के साथ दबिश देकर *अभियुक्त ठाकुर कीर्ति भाई को उसके निवास स्थान वरसडा थाना थरा जिला बनासकांठा गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

माननीय न्यायालय सिहोरी जिला बनासकांठा गुजरात से अभियुक्त का तीन दिन का ट्राजिट रिमाण्ड लिया गया, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* ठाकुर कीर्ति भाई पुत्र रणछोड़ भाई निवासी वरसडा थाना थरा जिला बनासकांठा गुजरात

*पुलिस टीम–*
1- दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक धरासू
2- अ0उ0नि0 शंकर सिंह
3- कानि0 नीरज कुमार
4- कानि0 अनिल तोमर-एसओजी

Related posts

Uttarakhand Budget 2024: ज्यादातर विधायक गैरसैंन में बजट सत्र का समर्थन नहीं कर रहे, अध्यक्ष को पत्र लिखा

cradmin

Uttarakhand GIS: Uttarakhand ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का PM Modi करेंगे शुभारंभ, कई देशों के राजदूत और प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल

khabaruttrakhand

Uttarkashi: SDRF की नई प्रणाली से मुख्यमंत्री Dhami ने फंसे श्रमिकों से बात की, बचाव कार्रवाई सफल।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights