khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यति

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल की वार्षिक कार्ययोेजना एवं बजट परामर्शी समिति की बैठक सम्पन्न।

‘जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल की वार्षिक कार्ययोेजना एवं बजट परामर्शी समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल की वार्षिक कार्ययोेजना एवं बजट 2025-26 के लिए कार्यक्रम परामर्शी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान की गत वर्ष की प्रगति आख्या से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने संस्थान द्वारा प्रस्तावित 72.40 लाख की गतिविधियों का अनुमोदन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डायट तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को सरकारी विद्यालयों में छात्रों के ड्रैसिंग सेन्स में सुधार करने, विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, छात्रों को जंक फूड से दूर रखने, मोटे अनाज को भोजन में प्राथमिकता देने, विज्ञान मेले की गतिविधियों को वृहद स्वरूप देने, तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति को मजबूत करने के निर्देश दिये गये।

वहीं उन्होंने कहा कि विज्ञान की पढ़ाई के साथ लेबोरेटरी प्रैक्टिकल्स पर ध्यान दे, बच्चों के हुनर को पहचान कर उनको रोजगार की तरफ प्रेरित करे। साथ ही असंवैधानिक प्ले स्कूल और अन्य विद्यालयों की किताबों के सामग्री की गुणवत्ता को चेक करने हेतु सीईओ एस पी सेमवाल को निर्देश दिए।

बैठक में उप निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. कृष्णानन्द बिज्लवाण, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि) एस.पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) नरेश चन्द्र हल्दियानी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, संस्थान से दीपक रतूडी, राजेन्द्र प्रसाद बडोनी, डॉ. वीर ंिसह रावत, आनन्द मणी पैन्यूली, प्रमोद पैन्यूली, बृजपाल रावत, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, नरेश चन्द्र कुमांई, डॉ. सुमन नेगी, सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।    

 

Related posts

Uniform Civil Code (UCC): विशेषज्ञ समिति ने CM Dhami को सौंपी मसौदा रिपोर्ट, कल कैबिनेट बैठक में होगी चर्चा

cradmin

यहां जिलाधिकारी ने महिला शक्ति वंदन मैराथन दौड़ को बस स्टैण्ड से हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ग्रामीणों ने गुलदार, समेत आवरा जानवरों कुत्तों, बंदरो तथा लँगूरों को पकड़ने के स्थायी समाधान की मांग की।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights