‘जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘
‘मुख्यमंत्री के आदेशानुसार, जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी गई जन भावनाएं, तत्काल कार्रवाई का आश्वासन’
‘‘जनता मिलन में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात, प्रशासन ने दिखाई तत्परता’’
‘‘मुख्यमंत्री आदेशानुसार, जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता’’
टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा सोमवार, 25 अगस्त 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुनवाई की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 60 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, वन विभाग आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
दर्ज शिकायतों में विकास खण्ड चम्बा के ग्राम बुडोगी निवासी त्रिपन सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया कि उनके राजस्व ग्राम गाजणी के पेयजल श्रोत पर नई टिहरी के सिविर लाईन का पानी मिक्स हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए ।
विकास खण्ड चम्बा के ग्राम कुट्ठा निवासी भगवत सिंह रावत द्वारा पिछले दिनों में हुई भारी बरसात से पेयजल की लाईन व रास्ते क्षति होने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को तत्काल क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन ठीक कराने के निर्देश दिए।
विकासखण्ड नरेंद्रनगर के ग्राम डौंर निवासी प्रेम सिंह द्वारा शिकायत की कि बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण के दौरान बनाये गये डम्पिंग जोन के टूटने से उनकी फलदार बागवानी दब गयी थी, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार की रिपोर्ट से सम्बन्धित विभाग बीआरओ को अवगत कराने के निर्देश एसडीएम नरेन्द्रनगर को दिये।
ग्राम इडिया लाल माटा नामे तोक के निवासियों द्वारा अवगत कराया कि टिहरी बांध परियोजना के निर्माण के दौरान उनकी एक हजार नाली भूमि की रजिस्ट्री टीएचडीसी के नाम की गयी जबकि 400 नाली का भुगतान ही किया गया जबकि लगभग 600 नाली का प्रतिकर अवशेष है, जबकि उक्त भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कास्तकारी की जा रही है, लेकिन रिकार्ड में उक्त भूमि टीएचडीसी के नाम पर है।
इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को टीएचडीसी, राजस्व व एसएलओ की संयुक्त टीम गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए।
दर्ज शिकायतों में वार्ड मेम्बर नवीन सेमवाल द्वारा वार्ड संख्या 10 नई टिहरी में विभिन्न स्थानों पर खतरे की जद में आये संभावित पेड़ो द्वारा खतरा होने की दशा में पेड़ो को हटाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को तत्काल ऐसे पेड़ो को हटाने के निर्देश दिये।
विकास खण्ड चम्बा नकोट निवासी अनीता देवी द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी बेटी का विवाह 1 मई 2025 को हो गया है और श्रम विभाग से सहायता हेतु बार बार दस्तावेजों पर आपत्ति लगायी जा रही है, जिसपर जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी को तत्काल निस्तरण कर लाभार्थी को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में अधिकांश शिकायते पुनर्वास व बरसात से क्षतिग्रस्त रास्ते, पेयजल लाईनों से सम्बन्धित थी जिस पर जिलाधिकारी ने पुनर्वास के अधिकारियों को माह जून से आज तक जनता दरबार मे आयी सभी पेन्डिंग शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये, वहीं क्षतिग्रस्त रास्तों के निर्माण हेतु जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल को मनरेगा से कार्य करवाने तथा जल संस्थान / जल निगम को पेयजल लाईनों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ पीएम आवास सम्बन्धी मांग पत्र भी प्राप्त हुये है ।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, अधिशासी अभियंता जन निगम, जन संस्थान, सिंचाई सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।