khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद भर में जागरूकता अभियान।

“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद भर में जागरूकता अभियान”

“बेटी बचाओ–कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पहल”

“कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आमजन को किया गया जागरूक”

“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जनजागरूकता अभियान”

आज शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस को ‘बेटी बचाओ’ एवं ‘कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम’ विषय पर जागरूक किया गया।

अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि कन्या भ्रूण हत्या एक गंभीर सामाजिक अपराध है, जिसे रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।

इसके साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि जिले में कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या अथवा इससे संबंधित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढ़वाल एवं जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी गढ़वाल को सूचित करें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि बालिकाओं को समान अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षित भविष्य प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर समस्त विकास खंडों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आशा, एएनएम, सीएचओ एवं सीएचसी व पीएचसी के संबंधित लोग उपस्थित रहे।

 

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा -2021 के अन्तर्गत चयनित 19 विभागों के 289 अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

khabaruttrakhand

सेफर इन्टरनेट दिवस-सुरक्षित इन्टरनेट का उपाय, इन्टरनेट के खतरों से बचाव।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी ने किया एनएच 94 का स्थलीय निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights