khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

49वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न।” “कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीएम टिहरी की उपस्थिति में की गई प्रथम बैठक।

‘‘49वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न।”

“कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और डीएम टिहरी की उपस्थिति में की गई प्रथम बैठक।”

“आठ दिवसीय कुंजापुरी मेला 22 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा आयोजित।”

आज गुरुवार को तहसील सभागार नरेंद्रनगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में 49वां सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में मेले को लेकर गठित विभिन्न समितियों एवं आपसी सामंजस्य से मेले को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आपसी तालमेल से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 1976 से आयोजित यह मेला आज संपूर्णता के साथ भव्य रूप में आयोजित हो रहा है तथा प्रदेश के सबसे बड़े मेलो में शामिल है।

वहीं उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से जनपद में कई विकास योजनाएं हुई है।

मेले में न केवल नरेंद्रनगर के अपितु आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर लाभान्वित होते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मेला नरेंद्रनगर की पहचान है। सभी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए मेले को सफल बनाएं। प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने हेतु बच्चों को खेल, शिक्षा और संस्कृति की ओर उन्मुख करें। उन्होंने भावी पीढ़ी के हित में प्रदेश को एजुकेशन और टूरिज्म हब के साथ ही कल्चर हब बनाने को कहा।

कैबिनेट मंत्री ने मेले को और अधिक भव्य और सफल बनाने के लिए अभिनव कार्य करने को कहा।

इस संबंध में सभी से सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में विभिन्न योजनाओं के सक्सेस स्टोरी को डिस्प्ले कर उनके अनुभव साझा करने तथा उन्हें सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगियों आयोजित करने, स्थानीय उत्पादों के हाउस ऑफ हिमालय से संबंधित स्टाल लगाने, ग्रीन होम स्टे के मॉडल बनाकर स्थानीय रॉक्स को प्रमोट करने, स्टालों के माध्यम से पशुपालन से संबंधित योजनाओं/रोगों के उपचार की जानकारी देने, ट्रैकिंग रूट, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं मिलेट्स आधारित उत्पादों को प्रमोट करने को कहा गया।

मा. मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने सभी समितियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी अपनी उप समिति की बैठक करने के निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने आश्वसान देते हुए कहा कि इस बार कुंजापुरी मेला भव्य रूप से सफलता पूर्वक सम्पादित किया जाएगा।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवार सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवांर, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, डीएफओ नरेंद्रनगर दिगनाथ नायक, डीएफओ टिहरी डैम संदीपा शर्मा, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं अन्य मौजूद रहे।

 

Related posts

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के क्षमता विकास को लेकर बुधवार को नई टिहरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन,एडीओ पंचायत चम्बा द्वारा इस कार्य को लेकर स्पष्ट जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-नगर पंचायत चमियाला में एनएसएस स्वमसेवियो द्वारा स्वच्छ्ता रैली का आयोजन, नुकड़ नाटक के माध्यम से दिया बड़ा सन्देश।

khabaruttrakhand

Tunnel Rescue: सीएम धामी ने सुरंग में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights