टिहरी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष अभियान, 43 वाहन चालान”
“मुनि की रेती क्षेत्र में परिवहन एवं पुलिस विभाग का सघन प्रवर्तन अभियान”
“बिना हेलमेट, पंजीयन व ओवरस्पीड सहित विभिन्न उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई”
जनपद टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल के दिशा-निर्देशों में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मुनि की रेती क्षेत्र में सघन प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया। प्रवर्तन के दौरान एम.वी. एक्ट के अंतर्गत विभिन्न नियम उल्लंघनों—जैसे बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एच.एस.आर.पी. एवं बिना लाइसेंस—संचालित पाये गये कुल 43 वाहनों के चालान किए गए।
यह अभियान एआरटीओ सतेंद्र राज एवं यातायात निरीक्षक कृष्णकांत आर्य के देख रख में चलाया गया। जिसमे परिवहन विभाग से अनंत राम रावत (सहायक परिवहन निरीक्षक), अर्जुन सिंह, विपिन, रोहन एवं मनजीत (प्रवर्तन आरक्षी) तथा पुलिस विभाग से नीरज कुमार, पवन कुमार एवं कमलेश्वर प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल रहे।