khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश ने देशभर के मेडिकल संस्थानों में किया झंडा बुलंद गतवर्ष के मुकाबले एक पायदान की बढ़त के साथ संस्थान को मिली 13वीं रैंक।

एम्स ऋषिकेश ने देशभर के मेडिकल संस्थानों में किया झंडा बुलंद
गतवर्ष के मुकाबले एक पायदान की बढ़त के साथ संस्थान को मिली 13वीं रैंक।

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढाँचा (एनआईआरएफ) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 की मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की रैंकिंग में ऋषिकेश एम्स ने एम्स दिल्ली के बाद देशभर में स्थापित समस्त एम्स संस्थानों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के संकल्प को साकार करते हुए नई एम्स संस्थानों की श्रंखला के मुकाबले यह अप्रत्याशित उपलब्धि हासिल की है।

एनआईआरएफ की वर्ष 2025 के लिए घोषित मेडिकल एजुकेशन रैंकिंग में ऋषिकेश एम्स ने देशभर के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए गतवर्ष की तुलना में मेडिकल केटेगरी में एक पायदान ऊपर बढ़कर 13 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार ओवरऑल केटेगरी में ऋषिकेश एम्स ने राष्ट्रीय स्तर पर 78वीं रैंक हासिल की है।

उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों के मुकाबले हासिल की गई इस उपलब्धि के लिए एम्स संस्थान में प्रसन्नता का माहौल है।

एचीवमेंट को लेकर संस्थान के फेकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों,अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

निदेशक एवं सीईओ एम्स प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने संस्थान की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान उच्चस्तरीय मानक आधारित गुणवत्तापरक मेडिकल शिक्षा के प्रसार के साथ ही देश दुनिया को बेहतर चिकित्सक उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है और इसी संकल्प के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
एम्स,ऋषिकेश स्वास्थ्य चिकित्सा, अनुसंधान एवं मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सततरूप से उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान स्थापित कर रहा है।

देशभर में स्थापित करीब दो दर्जन एम्स संस्थानों के साथ- साथ सैकड़ों नामी गिरामी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थानों के मुकाबले इस वर्ष बढ़त दर्ज कराते हुए ऋषिकेश एम्स के खाते में दर्ज यह उपलब्धि इस बात की तस्दीक करता है।
गौरतलब है कि संस्थान में मेडिकल केटेगरी में वर्ष 2024 में देशभर में 14वीं रेंक प्राप्त हुई थी।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा एनआईआरएफ के अनुमोदन के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मानव संस्थान विकास मंत्री, भारत सरकार की ओर से वर्ष 2025 की देशभर के मेडिकल संस्थानों से संबंधित रैंकिंग घोषित की गई।
जिसमें एम्स,ऋषिकेश को स्वास्थ्य संस्थानों की केटेगरी में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में एक रेंक बढ़त के साथ देशभर में 13वीं रैंक प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही एनआईआरएफ द्वारा घोषित ओवरऑल केटेगरी रेंकिंग में ऋषिकेश एम्स संस्थान ने देशभर में 78 वीं रैंक हासिल की है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध यह ढांचा देशभर के मेडिकल संस्थानों को रैंकिंग देने की एक पद्धति की रूपरेखा प्रस्तुत करता है।

यह पद्धति विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मानदंडों की पहचान करने हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित एक कोर समिति द्वारा प्राप्त समग्र सिफारिशों और व्यापक समझ पर आधारित है।

इन मानदंडों में व्यापक रूप से “शिक्षण, अधिगम और संसाधन”, “अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास”, “स्नातक परिणाम”, “आउटरीच और समावेशिता” और “धारणा” शामिल हैं।

Related posts

BARO Uttarakhand में गूंज और कलशी सहित पांच हवाई क्षेत्र विकसित करेगा; CM Dhami के साथ योजनाओं और लाभों पर चर्चा की

cradmin

Uttarakhand News: राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी Congress, BJP के पास प्रचंड बहुमत

cradmin

जिलाधिकारी ने यहां जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम लोगों की समस्याओं को सुना, इस मौके पर 32 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो सिंचाई, राजस्व, जल संस्थान, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, पुनर्वास, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित रही।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights