आपदाग्रस्त पोखरी गांव का भू वैज्ञानिक और तहसील प्रशासन की टीम करेगी संयुक्त निरीक्षण।
आपदाग्रस्त पोखरी गांव का स्थलीय निरीक्षण करेगी भू वैज्ञानिक और तहसील प्रशासन प्रताप नगर की टीम
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने दी जानकारी।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि टिहरी जनपद में देवीय आपदा से प्रताप नगर विकासखंड का पोखरी गांव के लगभग 45 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं कहा कि पोखरी गांव के 45 से 50 मकान आपदा की चपेट में आ गये जो कि अब रहने लायक नही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गाँव का भू वैज्ञानिक टीम से सर्वेक्षण और स्थानीय लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी ने भू बैज्ञानिक को स्थलीय निरीक्षण ओर तहसील प्रशासन प्रताप नगर को तत्काल प्रभाव से निर्देश करते हुए कहा कि आपदा से कोई जनहनी ना हो इसके एहतियात बरते हुए ग्रामीणों को सेम नागराजा मुखेम पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया जाए जिससे लोगों को फौरीतौर पर राहत मिलेगी।
कल तहसील प्रशासन के साथ भू वैज्ञानिको की टीम पोखरी गांव का सर्वेक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगी।