स्थान। नैनीताल।
नव नियुक्त जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल ने किया कार्यभार ग्रहण।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के जिला अधिकारी कार्यालय में नव नियुक्त जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने कहा उनकी सबसे पहली प्राथमिकता सरकार की विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना होगा।
जिलेभर में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा।
पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ कहां की नैनीताल की लोअर माल रोड का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के लिए सभी संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा ।
ताकि आने वाले पर्यटक सीजन में पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
यहाँ बता दें ललित मोहन रयाल इससे पहले एडीएम व सीडीओ नैनीताल, सीडीओ उत्तरकाशी, आरएफसी कुमाऊं, गन्ना आयुक्त उत्तराखंड व अपर सचिव मुख्यमंत्री, सचिव कार्मिक व स्टाफ ऑफिसर चीफ सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से अधिकारियों व कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
इसके साथ ही श्री रयाल का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।उनको एक कर्मठ व ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) विवेक कुमार एवं अपर जिलाधिकारी(राजस्व) शैलेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, परितोष वर्मा, रेखा कोहली राहुल वर्मा, बी सी पंत, नवाजिश खलिक, मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।