khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवर

जनपद टिहरी में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, टिहरी के 90 उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को जिला मुख्यालय में किया गया सम्मानित।

**जनपद टिहरी में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन**

**टिहरी के 90 उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को जिला मुख्यालय में किया गया सम्मानित**

राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज शनिवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी सहित तहसील स्तर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किए गए।

जनपद मुख्यालय में प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् गीत गा कर किया। इस अवसर पर जनपद के शहीद आन्दोलनकारियों को नमन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले कार्यक्रम में उपस्थित 90 राज्य आन्दोलनकारियों को स्मृति चिन्ह देकर फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, राज्य आंदोलन के जिलाध्यक ज्योति प्रसाद भट्ट एवं महासचिव किशन सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। बाल विकास विभाग की ओर से लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किए गए तथा जिला सहकारी बैंक की ओर से दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 09 लाभार्थियों को (एक लाख, डेढ़ लाख और पांच लाख के) अलग अलग धनराशि के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिन्हें सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी ने शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को याद एवं नमन करते हुए उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का विकास करने की बात कही।

जिलाधिकारी टिहरी ने सभी का स्वागत एवं राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज उनके संघर्षों के कारण ही हम निरंतर विकास की और उन्मुख हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जनपद राज्य आंदोलनकारी के अध्यक्ष ने राज्य आंदोलन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा महासचिव ने राज्य आंदोलन करियों से संबंधित 07 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, एएसपी जे.आर. जोशी, डीडीओ मो असलम, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, राज्य आंदोलनकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

विगत 10 माह से फरार वांछित अभियुक्ता को वृंदावन जनपद मथुरा से टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

khabaruttrakhand

Maha Shivratri 2024: देवों की नगरी में निकली महादेव की बरात, DJ की धुन पर जमकर नाचे भक्त, तस्वीरें

cradmin

स्पोसी का 10 वां वार्षिक स्पोसिकॉन-2023 संपन्न नेत्र रोग विशेषज्ञों ने बच्चों के गंभीर नेत्र विकारों पर की गहन चर्चा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights