khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

सेम मुखैम में 25 नवम्बर से आयोजित मेले को लेकर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

डीएम टिहरी पहुंची उत्तर द्वारिका के सेम नागराजा मंदिर**

**सेम मुखैम में 25 नवम्बर से आयोजित मेले को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा**

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज मंगलवार को प्रतापनगर के सेम मुखैम पहुंचकर 25  नवम्बर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं विकास मेले को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस से उत्तर द्वारिका के पांचवें धाम सेम नागराजा मंदिर तक स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को देखा।

जिलाधिकारी ने वन विभाग को भागी सौड़ मेला मैदान से सेम मुखेम मन्दिर तक रास्ते पर झाड़ी कटान करने, एएमए जिला पंचायत को साफ़ सफाई करवाने, ग्रामीण निर्माण विभाग को धर्मशाला के निर्माण कार्य एवं सुरक्षात्मक दीवार को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क एवं पार्किंग को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के गर्भ गृह में सेम नागराजा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

जिलाधिकारी ने मंदिर से वापस आ रहे श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।

वहीं प्रबंधक मेला समिति विजय पोखरियाल ने सेम नागराजा मंदिर की महिमा एवं मेले के संबंध में जानकारी दी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के गेस्ट हाऊस में मेले को लेकर अधिकारियों एवं मेला समिति के सदस्य गणों के साथ बैठक की।

प्रबंधक मेला समिति विजय पोखरियाल ने मेला प्रांगण में पेयजल हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था, प्रतापनगर विधान सभा के समस्त विद्यालयों में तीन दिवसीय मेला अवकाश करवाने, मेला प्रांगण से सेम नागराजा मन्दिर तक स्थाई स्ट्रीट लाइट लगवाने, मेला प्रांगण के चारों ओर यात्रियों की सुविधा हेतु पोर्टेबल / मोबाइल शौचालय सुविधा, विभागीय स्टॉल लगवाने, मेले के दौरान पुलिस व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया।

इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृह का संचालन कर रहे मेक माय कॉटेज के विनोद सिंह को पर्यटक आवास गृह को जल्द शुरू करने को कहा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित पोखरी गांव में अंदरुनी रूप से पानी के कारण धस रहे घरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव के विस्थापन की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को राजस्व विभाग के साथ भूमि चयन हेतु मौका मुआयना करने को कहा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने डोबरा-मोटना एप्रोच रोड, पीपलडाली-डोबरा रिंग रोड, डोबरा-लम्बगांव रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने ईई लोनिवि से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज ने डोबरा में पानी की व्यवस्था हेतु सोलर पंप लगाए जाने की बात कही।

इस अवसर पर एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर मनीषा पंवार, जिला पंचायत सदस्य विजया पंवार, डीटीडीओ एसएस राणा, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई लोनिवि योगेश कुमार, एएमए जिला पंचायत भागवत पाठनी, डीएसओ मनोज डोभाल, तहसीलदार आनंद पाल, प्रधान मुखेम राजेश्वरी थपलियाल, प्रधान पोखरी मैणा देवी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मेला समिति सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related posts

Uttarakhand के Cabinet मंत्री Ganesh Joshi ने MNREGA में वेतन वृद्धि पर चर्चा के लिए बैठक की, समय पर सामाजिक ऑडिट पूरा करने पर जोर दिया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती।

khabaruttrakhand

बाल मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा अभिभावक बोले वेलडन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights