khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

जनपद में संचालित कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने की बैठक‘, अधिकारियों को दिए निर्देश।

जनपद में संचालित कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने की बैठक‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं, कार्यक्रमों को लेकर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला योजना के अंतर्गत विभागों की अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली।

कम प्रगति वाले विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए समस्त विभागों को 15 दिसंबर तक 75 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिए।

सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क को लेकर किए गए कार्यों की निरीक्षण सत्यापन रिपोर्ट विद् फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राथमिकता पर बनाए जाने वाली ग्रामीण सड़कों की रिपोर्ट तथा नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत बनाए जाने वाली रोड एवं बजट मांग की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने छब्व्त्क् और सड़क सुरक्षा की जनपद स्तरीय बैठक को राजस्व की मासिक स्टाफ बैठक के साथ ही आहूत करने को कहा।

जिलाधिकारी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक खबरों का संज्ञान लेते हुए विभिन्न विभागीय स्तर पर कतिपय लम्बित नकारात्मक समाचार कतरन की एटीआर रिपोर्ट प्राप्त न होने पर सभी संबंधित अधिकारियों दो दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिये गये।

सीएमओ को अस्पतालों में डॉक्टरों और संचालित वाहनों तथा अतिरिक्त वाहनों की मांग संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके साथ ही जनपद में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय सभी व्यवस्थाएं यथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पालाग्रस्त सड़कों पर नियमित चूना छिड़काव, रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, सार्वजनिक स्थलों पर अलावा जलाने आदि अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही शहरवासियों को नगरपालिका को हाउस टैक्स एवं कूड़ा उठान का यूजर चार्जेस समय से जमा करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों को इधर उधर न भटकना पड़े, इसके लिए तहसील टिहरी में संबंधित मूल आवंटी एवं उत्तराधिकारी से आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक अभिलेख प्राप्त करते हुए पंजिका में दर्ज करते हुए सत्यापन हेतु पुनर्वास कार्यालय को भेजा जायेगा तथा पुनर्वास द्वारा तीन दिन के भीतर सत्यापन रिपोर्ट के साथ वापस तहसील को भेजा जायेगा, ताकि तहसील स्तर से ससमय दाखिल खारिज की कार्यवाही रिपोर्ट बनाकर कलेक्ट्रेट और तहसील के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा सके।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रतापनगर (आईएएस प्रशिक्षु) स्नेहिल कुंवर सिंह, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार, डीडीओ मो. असलम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

पेंशनरों की सुविधा हेतु व्हाट्सऐप सेवा शुरू। पेंशनरों को अब कोषागार आने की आवश्यकता नही, इस व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से अपनी समस्याओं का प्राप्त कर सकते है समाधान।

khabaruttrakhand

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा मंगलवार से विधिवत हो गई शुरू।

khabaruttrakhand

नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights