khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

स्वास्थ्य विभाग की पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की हुई बैठक।

‘स्वास्थ्य विभाग की पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की बैठक सम्पन्न।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने योजना एवं बीपीएचयू में स्टाफ आदि की जानकारी लेते हुए योजनान्तर्गत समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्याम विजय ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।
बताया कि जनपद स्तर पर क्रिटिकल केयर ब्लाॅक व डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ लेब तथा ब्लाॅक स्तर पर पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) बनाये जा रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य संबंधी प्रकरणों में अधिक से अधिक इलाज जनपद स्तर पर हो सके। क्रिटिकल केयर ब्लाॅक के लिए भूमि चिन्ह्ति कर ली गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को डीपीआर बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।

सीएमओ ने बताया कि सीएचसी जौनपुर में पब्लिक हेल्थ यूनिट बना ली गई है, जबकि सीएचसी चम्बा में 85 प्रतिशत, सीएचसी हिण्डोलाखाल और बेलेश्वर में 90 प्रतिशत, सीएचसी छाम में 60 प्रतिशत तथा सीएससी प्रतापनगर में 50 प्रतिशत काम हो चुका है तथा सीएचसी मदननेगी में भूमि उपलब्ध न होने के कारण विलम्ब हो रहा है। उन्होंने 15वें वित्त से विभिन्न ब्लाॅकों में बनाये जा रहे सब सेंटरों की प्रगति से भी अवगत कराया।

कार्यदायी संस्था ने बताया कि बेलेश्वर में पब्लिक हेल्थ यूनिट का कार्य लगभग पूर्ण है। चम्बा और छाम का सितम्बर तक तथा प्रतापनगर यूनिट का अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा। कार्यदायी संस्था ने बताया कि सीएचसी कीर्तिनगर, पीएससी फकोट में पीएचयू की डीपीआर अगले सप्ताह उपलब्ध करा दी जायेगी।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित आरडब्लूडी, आरईएस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

सरोवर नगरी नैनीताल में जिला प्रशासन को दी गयी एक सूचना। पिथौरागढ़ में भूकंप आया जिससे भीमताल क्षेत्र में नुकसान होने की कही गई बात , जाने अधिक।

khabaruttrakhand

पूर्व Cabinet मंत्री Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन, CM Dhami ने जताया शोक

khabaruttrakhand

पं. दीनदयाल उपाध्याय मिनी सचिवालय के सभागार साबली तल्ली में तथा रा.उ.प्रा. विद्यालय साबली में किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करते हुए उसके  फायदे, उपयोग करने और उपयोग करने बाद डिस्पोज करने के तरीके, माहवारी के दौरान होने वाली शारीरिक परिवर्तन एवं परेशानियां, साफ-सफाई आदि के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights