khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ  के अवसर पर  टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज बी.पी.पुरम में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

नशामुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

नशामुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ  के अवसर पर  टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज बी.पी.पुरम में
जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान गुरू नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।

इसमें डा. वीरेंद्र कुमार मा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशामुक्ति से होने वाले नुकसान तथा नशामुक्त भारत अभियान के सम्बन्ध में अपने विचार रखे गए। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया । इस मौके पर लगभग 900 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत वादन तथा नशे के विरूद्ध शपथ ली गई ।

इसके साथ ही कालेज द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा नाटक मंचन का कार्यक्रम भी संचालित करवाया गया, जिसमें कालेज के छात्रों द्वारा बढे उत्साह से प्रतिभाग किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड नाटक में नशे के बढते दुष्परिणामों तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को प्रभावी रूप से दर्शाया ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण द्वारा छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा किसी भी प्रकार के नशे को जीवन में न अपनाने की सलाह दी गई।

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा छात्रों को भविष्य में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में अपील की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने युवाओं में नशे की आदत से होने वाले शारीरिक नुकसान, मानसिक नुकसान के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके साथ ही भविष्य में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा नशे के खिलाफ हस्ताक्षर करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया गया। इस मौके पर निदेशक टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज बीपुरम सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

Related posts

उत्तराखंड में ठंडी हवाएं, घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी, केदारनाथ में ठंड की वजह से बंद हुआ काम

cradmin

प्रतापनगर ब्लॉक के रा. ई. कालेज रोणद रमोली जनपद टिहरी गढ़वाल* में 01 दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण / त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Pakhro Range Scam: ED के सामने पेश नहीं हुईं हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई, जारी हो सकता है दूसरा समन

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights