khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

दो वाहनों के भिड़ने से आधा दर्जन लोग घायल। घायल महिला को भेजा हायर सेंटर।

स्थान। नैनीताल
दो वाहनों के भिड़ने से आधा दर्जन लोग घायल। घायल महिला को भेजा हायर सेंटर।
पवन जाटव व प्रवेश ने बचाई घायलों की जान।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर कालाढूंगी नैनीताल बजुन मार्ग के समीप दो चौपहिया वाहन के टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इस मार्ग से सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव व प्रवेश कही को जा रहे थे।

उन्होंने जैसे ही देखा कि सड़क पर एक्सीडेंट हो गया तो उन्होंने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के आने तक पवन ने अपने साथी प्रवेश के साथ मिलकर घायलों की कुशलता पूछी।

जिसमें एक महिला अधिक रूप से घायल हो गई थी जो चल नही पा रही थी तो पवन जाटव ने जैसे तैसे एक वाहन को रोका और उसमें घायल को राजकीय बी ड़ी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। तथा एक युवक को हल्की चोट आई बाकी चार लोग उपचार के लिए नैनीताल नही आये उनको भी हल्की पुलकि चोट आई होगी।
पवन जाटव ने बताया बजुन मार्ग पर दो वाहन आपस में भीड़ गये जिसमें एक वाहन रुका हुआ था और उसमें झारखंड महिला उलटी करने के लिए वाहन से बाहर निकल कर उलटी कर रही थी साथ मे उसका मंगेतर जो कि भिकयासेंण में बैक पर तैनात हैं।

दूसरी वाहन चार लोग बताये जा रहे हैं। आपस में दोनों वाहन की टक्कर हो गई जिसके चलते वाहन पूरी तरह शतिग्रस्त हो गया।

Related posts

Uttarakhand : 8 December को PM Modi Uttarakhand Global Investors Summit का उद्घाटन करेंगे; Ambani और Adani भी शामिल होंगे

khabaruttrakhand

यहां नगर निगम क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा पटरी एवं नालों के ऊपर था अवैध कब्जा , अब हुई ऐसी कार्यवाही ।

khabaruttrakhand

Uttarakhand ने पूर्व हड़ताल की धमकियों के बीच ऊर्जा निगमों में हड़ताल को रोकने के लिए ESMA कार्यान्वयन को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights