मोहल्या के पास वाहन दुर्घटना में शिक्षक की मौत क्षेत्र में शोक की लहर
टिहरी जिले के तहसील प्रतापनगर के पट्टी उपली रमोली में मोहल्या के समीप कल रात लगभग नो बजे लम्बगाव से ओनाल गांव जा रही शिक्षक बलबीर सिंह राणा की अल्टो कार गिरने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 21/07/2023 की रात्रि लगभग 09 :00 बजे 01 अल्टो कार UK07 FA-7038 जो लम्बगांव से ओनालगांव जा रही थी मोल्यागांव के समीप अनियंत्रित होकर निचली सड़क में जा गिरी।
जिसमें कार चालक बलवीर सिंह राणा 49 गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजन एवं स्थानीय लोग निजी वाहन से सीएचसी लम्बगांव ले गए जहां डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित किया।
उक्त घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है ।
जिला कांग्रेस कमेटी टेहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ओनाल गांव के प्रधान नत्थी सिंह राणा ,रामभरोसे राणा, पूर्व प्रधान अटल सिंह जरधारी,सम्भू सिंह राणा ,राजपाल सिंह राणा ,राकेश कंडियाल, शांति सिंह बिष्ट, एवं विभिन्न सामाजिक व शिक्षक संगठनों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।