जन जन की सरकार, जन जन के द्वार” के तहत रा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्”
“शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने विकासखण्ड कीर्तिनगर के न्याय पंचायत नौर चौरास में सुनी जन समस्याएं”
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन अनुरूप जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को रा.इ.कॉ. किलकिलेश्वर में जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिव मा. मुख्यमंत्री एवं कृषि एवं कृषक कल्याण, राजस्व एस.एन. पांडेय, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी उपस्थित रहे।
शिविर में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनते हुए 56 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
शिविर में सचिव एस.एन. पांडेय ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के संकल्प के अनुसार 31 जनवरी तक यह कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। सभी स्तर पर शिविरों का अनुश्रवण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां व्यापक स्तर पर जन सामान्य प्रभावित हो रहा है, वहां संजीदगी से प्राथमिकता पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय भ्रमण करें, फीडबैक लें, इससे समस्याओं के समाधान करने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की समस्याएं हैं उनका समाधान वहीं पर किया जाए और जिनमें नीतिगत निर्णय लिए जाने है या शासन स्तर के हैं, उन्हें डीएम के माध्यम से भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें अधिक है, उन्हें संवेदनशील होकर मंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील होकर काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य इन शिविरों के माध्यम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि शासन के निर्देशन में प्रत्येक न्याय पंचायत में 45 दिन के लिए इस तरह के कैंप लगाए जा रहे है, ताकि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही किया जा सके।
वहीं उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतें एवं समस्याएं, चाहे वह नीतिगत, बजट से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार की हो, उनका तदनुसार शीघ्र समाधान किया जाए तथा इसकी सूचना संबंधित आवेदनकर्ता को भी दी जाए।
उन्होंने देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्रांतर्गत के प्रत्येक न्याय पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त समस्याओं के आवेदनों की सूची उन्हें उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने नशामुक्ति हेतु सभी इंटर कॉलेज में छुट्टी के समय ड्रोन व्यवस्था हेतु 03 लाख की धनराशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सभी संबंधित विभागों द्वारा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को गांव वार संतृप्त किया जाना है, ताकि लोगों को दूरदराज विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी शिविरों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
सभी विभाग, शिविर में प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर लोगों को लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सभी से समान नागरिक संहिता के तहत शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण कराने, राशन कार्ड की ई.के.वाई.सी. करने की अपील की गई।
शिविर में चौरास निवासी सतीश थपलियाल ने जंगली जानवरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए वन पंचायत के माध्यम से बनाए गए माइक्रो प्लान का उपयोग करने का सुझाव दिया गया, जिस पर डीएफओ को सुझाव को देखने को कहा गया। इसके साथ ही खेतों के घेरबाड़ हेतु प्रधान जी को प्रस्ताव देने को कहा गया।
ज्येष्ठ प्रमुख जगत रतूड़ी ने साइबर क्राइम रोकने हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान चलाने, उद्यान विभाग द्वारा घेरबाड़ हेतु क्षेत्र को लेकर शिथिलीकरण करने तथा चौरास क्षेत्र में हाईमास्क व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।
प्रताप भंडारी ने चौरास क्षेत्र में रेलवे विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे वाई ब्रिज का लाभ चार पांच पट्टियो को न मिलने की शिकायत की गई।
इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा गौमाता को राज्य माता घोषित करने, नैनीसैन से पाठवाड़ तक पथ वृक्षारोपण करने आदि अन्य समस्याएं/शिकायतों से अवगत कराया गया।
इस मौके पर कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सेवायोजन, ग्राम्य विकास, पशुपालन, सहकारिता, चिकित्सा, ग्राम्य विकास, उद्यान, राजस्व, पंचायती राज, आयुर्वेदिक चिकित्सा, सगन्ध पौधा केंद्र सेलाकुई आदि द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में डीएफओ दिगनाथ नायक, निदेशक उद्यान एस.एल. सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख अंचला खंडेलवाल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी, एसडीएम मंजू राजपूत, सीएमओ श्याम विजय, नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी आनंद सिंह पंवार, तहसीलदार शदाब सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

