khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवर

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने मंगलवार को शै।क्षणिक क्रियाकलाप सेंटर, एचएनबी चौरास कीर्तिनगर में रेलवे के संबंध में की बैठक।

डीएम टिहरी ने ली रेलवे की बैठक‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को शैक्षणिक क्रियाकलाप सेंटर, एचएनबी चौरास कीर्तिनगर में रेलवे के संबंध में बैठक की। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी मौजूद रहे।

बैठक में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने नैथाणा में खेल मैदान बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने युवा कल्याण विभाग को 15 दिन के भीतर मानकानुसार रिवाइज डीपीआर बनवाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने प्रतिकर भुगतान के प्रकरणों को लेकर गांव–वार रिपोर्ट उपलब्ध कराने, सागर स्टोन क्रशर के तहत प्रतिकर भुगतान को लेकर सहखातेदारों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने, रानीहाट में रेलवे ट्रेक पर हल्के वाहनों हेतु फुट ओवर ब्रिज के संबंध में ग्रामीणों को संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर लोकेशन एवं ड्राईंग देखने एवं तकनीकी जांच कर तीन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, स्टेशन बोर्ड लगाने को कहा गया।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने नैथाणा में श्मसान घाट का रास्ता बनाने, नैथाणा, देवली एवं रानीहाट में तारबाड़, रेलवे परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में पालतू जानरो हेतु चारापत्ती की व्यवस्था करने, नैथाणा के नीचे मोटर पुल पर ब्रेकरों की दूरी बढ़ाने, परियोजना बनने के बाद प्रभावितों को दुकान आदि में प्राथमिकता दिए जाने, ग्राम पंचायत रानीहाट में सामुदायिक भवन बनने, राज राजेश्वरी मंदिर का आरसीसी मार्ग बनाने, प्रोजेक्ट एरिया के सार्वजनिक स्थनों पर हाईमास्क लगाने, वाई ब्रिज बनाने, सेंड जोजज स्कूल से सुपाणा तक सड़क ठीक करने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

बैठक में एसडीएम मंजू राजपूत, आरवीएनएल से जीएम पमीर अरोड़ा, मैनेजर विनोद बिष्ट, खनन अधिकारी रवि, तहसीलदार मो. शदाब, एसएलओ कार्यालय से बीना सेमवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-जिला अधिकारी ने होने वाले कैची धाम मैले की तैयारियों का लिया जायजा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एम्स, ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों का ओरिंएटेशन प्रोग्राम आयोजित।पढ़े पूरी खबर।

khabaruttrakhand

HCW आंकलन, प्रशिक्षण और शपथ ग्रहण समारोह एम्स ऋषिकेश ने WAAW-24 का आयोजन ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights