khabaruttrakhand
अपराधटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-टिहरी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही ,जाने अबतक का हाल।

चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है टिहरी पुलिस।

अवैध तत्वों द्वारा अवैध सामग्री आदि के माध्यम से विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की संभावनाओं के दृष्टिगत ऐसे तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने तथा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए सकुशल व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जाना पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपदीय पुलिस को ब्रीफ करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में दिनांक 08.01.2022 से प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात से कप्तान साहब के नेतृत्व/दिशा-निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है जिस का विवरण निम्नवत है:-

(08.01.2022 से 31.01.2022 तक टिहरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही)

अवैध शराब:- पंजीकृत अभियोग-24, गिरफ्तार अभियुक्त-24

बरामदगी:- लगभग 178 पेटी अंग्रेजी शराब (2133 बोतल), 06 पेटी देशी शराब (72 बोतल) 64 लीटर कच्ची शराब कुल कीमत लगभग ₹ 12,75,784 /-
अवैध चरस:- पंजीकृत अभियोग-03, गिरफ्तार अभियुक्त-03
बरामदगी 1.816 Kg। कीमत लगभग ₹ 1,81,600/-
अवैध नगदी:-₹ 1,68,000/-
अवैध चांदी:- 22 Kg
107/116 CRPC:- कुल मामले-178, कुल नामजद व्यक्ति-930, पाबंद-690
110 G:- कुल मामले-07 कुल नामजद-07, पाबंद-05
गुंडा एक्ट:- पंजीकृत अभियोग-03, जिला बदर-05 व्यक्ति
गैंगस्टर एक्ट:- पंजीकृत अभियोग-02, कुल अभियुक्त-10
लाइसेंसी शस्त्र (पुलिस क्षेत्र):- कुल -1709, जमा-1655 (लगभग 97%)
N.B.W:- कुल प्राप्त-22, निस्तारित-22
वांछित अभियुक्त:-कुल-07, गिरफ्तार-04
कोविड-19 चालान:- बिना मास्क-545 चालान पर
₹ 2,72,500/-संयोजन
सोशल डिस्टेंसिंग:- 8501 चालान पर ₹   8,50,100/-संयोजन।

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर टिहरी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related posts

गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माईल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग्:- गंगोत्री- यमनोत्री मंदिर के 50 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन की नो एंट्री ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ऐम्स ऋषिकेश के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग विषय व्याख्यान के माध्यम से व्यापक चर्चा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights