khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाराजनीतिक

ब्रेकिंग:-2022 के विधानसभा चुनाव में सल्ट में कांग्रेस को झटका, मोहिनी मौलेखी ने थामा भाजपा का दामन

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

2022 के विधानसभा चुनाव में सल्ट में कांग्रेस को झटका, मोहिनी मौलेखी ने थामा भाजपा का दामन।

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा के विकास खंड स्याल्दे के ग्राम कुमालेस्वर में आयोजित कार्यक्रम में सल्ट विकास खंड के तल्ला सल्ट कांग्रेस नेत्री मोहिनी मौलेखी ने अपने समर्थकों के साथ कुमालेस्वर में सल्ट विघायक महेश जीना, मण्डल स्याल्दे पूरन रजवार , हरीश कोटिया ने कांग्रेस नेत्री मोहिनी मौलेखी को पुष्प गुच्छ, माला पहनाकर मोहिनी मौलेखी का स्वागत कर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

वही कांग्रेस नेत्री मोहनी मोलेखी ने कहा कि में कांग्रेस पार्टी में 32 सालों सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया ।

मेरा कांग्रेस पार्टी में लम्बा सफर रहा, मेंने उत्तराखंड आन्दोलन में भी अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमारा केवल इस्तेमाल किया, मेंने कांग्रेस से दुःखी होकर भाजपा की सदस्यता ली।

कार्यक्रम में सल्ट भाजपा प्रत्याशी महेश जीना, प्रभारी नरेन्द्र मनराल ,मण्डल अध्यक्ष स्याल्दे पूरन रजवार,हरीश कोटिया आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कोटी कालोनी, टिहरी गढवाल में 24 नवम्बर, 2023 से आयोजित 05 दिवसीय एक्रो फेस्टिवल की तैयारियां जोरो पर।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, सुरक्षित कावड़ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं 20 जुलाई तक सुनिश्चित कर लें अधिकारी। इस अधिकारी के वेतन रोकने के दिये निर्देश।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: धरने पर बैठे BJP विधायक और जिला अध्यक्ष, पुलिस पर लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights