khabaruttrakhand
नैनीताल

ब्रेकिंग:-व्यापर मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने पार्किंग समस्या से अवगत कराया थानाध्यक्ष को।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने पार्किंग समस्या से अवगत कराया थानाध्यक्ष सागर को।

रिपोर्ट ललित जोशी ।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहितास सागर ने व्यापार मंडल तल्लीताल,टैक्सी एसोसिएशन आदि के साथ बैठक कर पर्यटक सीजन में पार्किंग की समस्या के सम्बंध में चर्चा की साथ ही पार्किंग स्थलों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया।

बैठक में तय हुआ कि तल्लीताल में क्रमवार दो टैक्सी हल्द्वानी के लिए व तीन टैक्सी भवाली जाने के लिये लगेंगी ।
तल्लीताल में न्यू बस स्टेंड के समीप बांकी खाली जगह में बाजार से सामान खरीदने वाले ग्राहकों की मोटर साईकल आधिक्तम आधा घण्टे के लिये पार्क होंगी ।
रोडवेज़ की तरफ एक लाइन में अधिकतम आधा घण्टा सामान खरीदने वाले अथवा इमरजेंसी वाहन खड़े किए जा सकते हैं । शेष स्थान वाहनों के निकलने व रोडवेज हेतु खाली रहेगा ।
उक्त निर्णय टैक्सी यूनियन,व्यापार मंडल, रोडवेज अधिकारीगणों व पुलिस की सर्वसम्मति से लिया गया ।
बैठक में यह भी तय हुआ कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी ।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने कई अन्य सुझाव भी रखे ।

Related posts

नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो व सहायिकाओं को बाटे नियुक्ति पत्र।

khabaruttrakhand

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को चौथे दिन प्रशिक्षण दिया गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ,मुख्यमंन्त्री धामी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights