khabaruttrakhand
आध्यात्मिकउत्तरकाशी

ब्रेकिंगः-माँ गंगा के दर्शन के लिए बड़ी मात्रा में श्रद्दालु पहुंच रहे गंगोत्री धाम ,यमनोत्री धाम।

माँ गंगा के दर्शन के लिए बड़ी मात्रा में श्रद्दालु पहुंच रहे गंगोत्री धाम यमनोत्री धाम।

सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.

माँ गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम व् यमनोत्री धाम में श्रद्दालुओ कि काफी अच्छी संख्या देखने को मिल रही है।

माँ गंगा के कपाट खुले हुए नौ दिन हो चुके है, गंगोत्री व् यमनोत्री धाम में यात्रा पर आये श्रद्दालुओ कि संख्या एक लाख से ऊपर हो चुकी है।
पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के चलते श्रद्दालु माँ गंगा के दर्शन नहीं कर सके, वो इस बार सभी धामों के दर्शन कर रहे है।
2022 आते ही कोरोना के प्रकोप से काफी निजाद मिल चुकी है, जिस कारण श्रद्दालु काफी संख्या में माँ गंगा के दर्शन करने गंगोत्री धाम पहुंच रहे है।

माँ गंगा के दर्शन करने आये श्रद्दालुओ के आने से लोकल व्यवसायी से लेकर सभी अन्य लोगो को इसका लाभ मिलता दिख रहा है।
पिछले दो वर्षो से पहाड़ का व्यवसाय खत्म कि कगार में देखने को मिल रहा था लेकिन इस बार यहाँ कि स्थति सही होती दिख रही है।
अधिक मात्रा में श्रद्दालु आने से यंहा के रोजगार को अब बल मिलता दिख रहा है।

Related posts

गेंवला गांव में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया बासुकी नाग का मेला।

khabaruttrakhand

आरोप:-बनोटबंदी एक बड़ी आपदा थी दो हजार का नोट बंद कर केंद्र सरकार ने मानी गलती*:राकेश राणा*

khabaruttrakhand

अवैध नशे पर पुलिस की कार्रवाई। पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा इतनी मात्रा चरस के साथ 1 तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights