khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअपराधउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-लाटा पिलवां राजस्व क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी। शव की जानकारी को लेकर राजस्व पुलिस के हाथ खाली।

घनसाली विधानसभा के लाटा पिलवां राजस्व क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी।
शव की जानकारी को लेकर राजस्व पुलिस के हाथ खाली।

सुबह 10 बजे उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि लाटा पिलवां क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव सड़क से नीचे हाल ही में निर्मित और पुस्ते के पास पड़ा हुआ है।

मामले की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम ने शव को वहाँ से निकालकर अपने कब्जे में लिया और उसकी तफ्तीश शुरू की।
वहीं बालगंगा तहसीलदार नेगी जी ने बताया है कि उक्त शव के बारे में किसी को भी कोई जानकारी अभी तक नही मिल पाई है ऐसे में काफी जानकारी के बावजूद भी कोई जानकारी ना मिलने के बाद उक्त शव को नई टिहरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जहाँ 72 घण्टे इंतजार के बाद शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि शव की स्थिति और परिस्थिति को देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है।

अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति कौन है।
आखिर वह यहाँ पर कैसे पहुँचा।
यह अज्ञात शव किस व्यक्ति का है, क्या कुछ घटना का कारण रहा होगा।
हालांकि यह सब बातें अब सही जांच के बाद ही और शव के पहचान के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा।

Related posts

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे” (World Suicide Prevention Day) के उपलक्ष्य में एम्स, ऋषिकेश के कम्युनिटी एवं फैमिली मेडिसिन विभाग के अपर-आचार्य और सोशल आउटरिच सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, पशुलोक में सभी बच्चों को “युवा जोश “ यूथ वेलनेस प्रोग्राम के तहत किया जागरुक।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-मानस खंड मंदिर मिशन में बाल्मीकि मंदिर को भी शमिल किया जाये। मनोज पवार।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड व समीपवर्ती क्षेत्रों के विकलांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में शिविर का आयोजन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights