khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-घनसाली में बाइक स्कूटी से तेल चोरी करने की घटना से जुड़ा मामला , एक बाइक हुई आग में जलकर खाक।

घनसाली में बाइक स्कूटी से तेल चोरी करने वालो के हौसले बुलंद, एक बाइक में लगाई आग।

घनसाली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 आनंद विहार में ठीक स्वाति डेम के पावर हाउस के ऊपर घनसाली अखोडी मोटर मार्ग पर रात को एक बाइक में लगाई गई आग।

यह जानकारी बाइक के मालिक लक्षमण सिंह महर द्वारा हमे दी गयी है।
साथ ही उन्होंने इस तरह की अन्य घटनाओ के भी जिक्र किया है।
जिसमे उन्हें शक है कि इसमें नशे में लिप्त रहने वाला कोई युवक शामिल हो सकता है।
वहीं उन्होंने कहा है कि यह लोग बाइक / स्कूटी से तेल निकालने का कार्य करते है।

और जो उनकी बाइक जली है उसके पीछे भी तेल चोरी की आंशका उन्होंने जताई है।
उन्होंने आशंका जतायी है कि जब ऐसे व्यक्ति द्वारा तेल निकालने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब शायद यह घटना घटी होगी।
वही उन्होंने बड़े दुखी मन से हमे जानकरी दी ।

यह एक बड़ी समस्या है क्षेत्र में है जहाँ एक और अवैध नशे के चलन की बात क्षेत्र में आ रही है और शायद ये उसी का परिणाम है कि इस तरह के नशे में लिप्त व्यक्ति अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए यह तेल चोरी जैसे हतकंडे अपना रही है।
लिहाजा इन सब पर कैसे लगाम लगेगी यह अब देखेने वाली बात होगी।
घनसाली विधानसभा में पैर पसार रहा अवैध रूप से बिकने वाला नशा युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है।

Related posts

पंचायती राज उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्रामीण किसान विकास सोसाइटी के सहयोग से जिला टिहरी गढ़वाल के ग्राम पंचायत भवन औंणी के प्रशिक्षण हॉल में करायी जा रही है दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग।

khabaruttrakhand

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने PRD सैनिकों के लिए मानदेय और भत्ते बढ़ाए, उपहार के रूप में दो मुफ्त वर्दी दी।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-टिहरी जनपद में महिला होमगार्ड्स हेतु भर्ती कार्यक्रम,जाने पदों की संख्या एवं प्रक्रिया तथा स्थान।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights