अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन मुखर.विकासखडं नौगांव मुख्यालय में तालाबंदी।
मनरेगा कार्यों को लेकर प्रधान संगठन में भारी अक्रोश.
सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.
जनपद उत्तरकाशी के विकासखडं नौगांव में आज 9जनवरी से 10 जनवरी तक विकासखडं नौगांव का प्रधान संगठन अपनी मांगो को लेकर विकासखडं मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिहं ने जानकारी कि मनरेगा में आनलाईन वर्क मोबाईल मानेटिरिगं को लेकर प्रधान संगठन नाराज हैं।बतादें कि पहाडो़ में नेटवर्ट की असुविधा होने के कारण यह आनलाईन मोबाईल मानिटिरेगं सिस्टम में भारी परेशानी होती है जिससे विकास के कार्य बाधित होतें हैं।
प्रधान संगठन ने खडं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द मामले में उचित कार्यवाही की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि मामले पर जल्द विचार नहीं होता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
आनलाईन वर्क को लेकर नाराज हैं प्रधान संघठन.मोबाईल मानिटेरिगं सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने पर संगठनों ने जताई नाराजगी।विकासखडं में क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य केद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हो गये हैं।
धरना स्थल पर सौ से अधिक ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।