khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

Breaking:- टिहरी जनपद के दूरस्थ इन गावों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग।#HighDemandRevenueVillage.

टिहरी जनपद के प्रताप नगर प्रखंड के दूरस्थ गांव रेका के बेजाभागी ,किमखेत ओर मुखमाल गाँव के चाका को राजस्व ग्राम घोषित करने की उठी मांग।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर टिहरी जनपद के प्रताप नगर ब्लॉक के पट्टी उपली रमोली के सबसे दूरस्थ गांव रेका के बेजाभागी, किमखेत ओर मुखमाल गांव के चाका तोक को राजस्व गांव घोषित करने की मांग उठाई* ।

Advertisement

उन्होंने कहा की रेका गाँव जनपद का सबसे दूर का गांव है और उसके दो उप ग्राम लगभग रेका गांव से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है जिनको की हर छोटे-बड़े काम के लिए रेका गांव आना जाना पड़ता है बेजाभागी किमखेत मैं लगभग 50 परिवार जिनकी आबादी लगभग 300 की है।

Advertisement

विगत पांच दशक से पूरे परिवार और मवेशियों सहित खेती-बाड़ी कर निवास करते हैं वहां पर एक बेसिक स्कूल है और वहां के बच्चे माध्यमिक की पढ़ाई के लिए उत्तरकाशी जनपद के क्यारी भगवानपुर पट्टी दिचली गमरी में जाते हैं।

उन्होंने बताया है कि यह सड़क मार्ग से आज भी लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

Advertisement

वहीं दूसरी और ग्राम पंचायत मुखमाल गांव की आबादी लगभग 1500 की है जिसका उप गांव चाका नामित तोक में विगत 7 दशक से लगभग 60 परिवार निवास करते हैं।

अगर आबादी की बात करें तो इस क्षेत्र की  आबादी लगभग ढाई सौ से तीन सौ की है।

Advertisement

वहीं यहां के ग्रामीणों को आज भी मुखमाल गाँव आने जाने में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है ।

यहां पर भी केवल एक बेसिक स्कूल होने के साथ यहां रह रहे बच्चों को माध्यमिक शिक्षा दीक्षा के लिए 5 किलोमीटर की दूरी पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोन्त्री जो की उत्तरकाशी में पड़ता है और या तो 5 किलोमीटर की दूरी पर मुखमाल गांव 7 किलोमीटर की दूरी पर गरवान गांव जाना उनके सामाजिक जीवन मे बहुत कष्ट है।
इसलिए इन तोको को राजस्व ग्राम घोषित कर भविष्य में नए ग्राम सभा की कार्रवाई की जाए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने उक्त मांग पत्र को सहानुभूति पूरक विचार कर संबंधित विभाग को जांच आख्या प्रस्तुत करने निर्देश दिये हैं।

Advertisement

Related posts

अजब-गजब:-करोड रुपए खर्च होने के बाद भी बूंद -बूंद पानी के लिए तरस रहे टिहरी जनपद के इस गाँव के ग्रामीण।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: मुख्यमंत्री Dhami आज एक दिवसीय दौरे पर पौड़ी, जिले को देंगे 800 करोड़ की योजनाओं की सौगात

cradmin

ब्रेकिंग:- जंगल में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, पुलिस और वन विभाग ने किए खुलासे ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights