khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारअल्मोड़ाउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूननैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

बाल कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से रिश्वत घूसखोरी जैसे गंभीर मुद्दे दिखाकर जनता की लूटी वाहवाही।

बाल कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से रिश्वत घूसखोरी जैसे गंभीर मुद्दे दिखाकर जनता की लूटी वाहवाही।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

Advertisement

नैनीताल l सरोवर नगरी नैनीताल में सी आर एस टी इंटर कॉलेज में देर रात नगर की प्रसिद्ध नाट्य संस्था युग मंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल नाट्य शाला के दौरान तैयार नाटक की प्रस्तुति बाल कलाकारों द्वारा की गई।


जिसमें नाटक के माध्यम से घूसखोरी रिश्वत जैसे गम्भीर समाजिक मुददे को हल्के पुलके व्यंग्यात्मक रूप में बेहद ही सुंदरता और सहजता के साथ प्रस्तुत कर जनता की वाहवाही जमकर बटोरी।
नाट्य प्रस्तुति को नैनीताल के छायाकार एवं रंगकर्मी अमित शाह को समर्पित किया गया।

Advertisement

बाल नाट्य शाला के संयोजक नवीन बेगाना ने जिला संवाददाता ललित जोशी को बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों के लिए एक माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, एवं कार्यशाला के अंत मे इस दौरान तैयार नाटक “लाख की नाक” का मंचन बच्चों द्वारा किया जाएगा।
बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान अनुभवी रंगकर्मियों जहूर आलम, डी के शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, मदन मेहरा, रोहित वर्मा, अदिति खुराना आदि ने तैयारी करायी।बाल नाट्य कार्यशाला निर्देशक एवं प्रस्तुति निर्देशक के रूप मे नवीन बेगाना तथा सह निर्देशन मे मनु कुमार द्वारा योगदान दिया गया।
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक के गीत हेमंत बिष्ट तथा संगीत नवीन बेगाना द्वारा तैयार किया गया है।
बाल नाट्य कार्यशाला के आयोजन में शारदा संघ के घनश्याम लाल शाह, चंद्र लाल शाह, डॉo देवेन्द्र बिष्ट, अनूप शाह, मनोज पांडे सहित युग मंच के जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, प्रवीण शाह, जितेन्द्र बिष्ट, डी के शर्मा, डॉ० हिमांशु पांडे, रफत आलम, सुनील कुमार, राहुल पडीयार, काव्यांश कुमार, पंकज, योगिता तिवारी, रोहन, प्रियांशु, आदि द्वारा योगदान दिया गया।
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक में बाल कलाकारों में नट के रूप मे हर्षित जोशी एवं नटनी की भूमिका में योगिता तिवारी द्वारा भावपूर्ण अभिनय किया गया। जबकि मुसाफिर की भूमिका में रोहन, कवि में मोनिका, पत्रकार में कनूद एवं आरोही, राजा की भूमिका में प्रियांशु, रानी की भूमिका में अनन्या शर्मा, टॉमी की भूमिका में लावण्या बंगारी, मंत्री की भूमिका में काव्या जोशी, सेनापति विदिशा जोशी, दरबारी में हिमानी, वाणी, स्तुति, लोमड़ में प्रद्युम्न अधिकारी, घोमड़ में वरदान अधिकारी, चमचा जेशमीका बिष्ट, लोहार की पत्नी चंद्रिका वर्मा, लोहार की लड़की भूमिका बुधलाकोटी, राजा का साला की भूमिका में पंकज आर्या द्वारा शानदार अभिनय किया गया।
संगीत पक्ष में निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया, जबकि तबले में संजय कुमार, ढोलक में गौरव कुमार, सहित कोरस में पूजा आर्या, रिचा सनवाल, संगीता बिष्ट, भूमिका, रवि, रोहित, निष्कर्ष कुमार आदि द्वारा योगदान दिया गया।नाट्य प्रस्तुति के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप मे पद्म श्री अनूप शाह, राजीव लोचन शाह, प्रोफेसर देवेन्द्र बिष्ट, गिरीश रंजन तिवारी, मिथिलेश पांडे, रेखा त्रिवेदी, मंटू जोशी, राकेश शाह, मंजूर हुसैन, हरीश राणा, हरीश जोशी,अशोक कुमार, दीपक सहदेव, कैलाश जोशी, मनोज बिष्ट, संजीव भगत, हेम पंत, दयाल पांडे, हर्ष काफर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रस्तुति के दौरान संचालन राज्य कवि हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया। बाल कलाकारों द्वारा किया गया नाटक सामयिक राजनीति और भरष्टाचार पर सटीक था ऐसा लोगों का कहना था।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-अवैध नशा कारोबारी की धरपक्कड लगातार जारी, पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 24.61 ग्राम स्मैक के साथ 01 मुख्य स्मैक सप्लायर को किया गया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

फर्जीवाड़ा को लेकर पत्र? नगर पंचायत चमियाला के इस वार्ड में फर्जी मतदाताओ के नाम किये जा रहे अंकित, शिकायती पत्र प्रशासक के नाम।

khabaruttrakhand

झाड फूँक से बीमारी ठीक करने के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights