दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के चौथे दिन की शुरूआत न्यू स्कॉलर स्कूल 14 बीघा के लोक नृत्य से हुई।
जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान मुनि की रेती में दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2023 तक राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सरस मेले में कल गुरुवार सांय तक 3 दिन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों की लगभग 25 लाख तक की बिक्री गई।
सरस मेले में शुक्रवार को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में जनपद में कार्यरत कूरल विजनेस इंक्यूबेटर, गामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) एवं कृषि विभाग की संचालित नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, स्वायत्त सहकारिता एवं कलस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देश-प्रदेश से आये विक्रेता डाबर इंडिया लिमिटेड, आकृति हैण्डलूम लिमिटेड पी.एम.एफ.एम.ई., ट्राइफेड लिमिटेड के प्रतिनिधिओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सम्मेलन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से आए अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सम्मेलन में जैविक कर कृषकों को परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे योजना के बारे में तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके साथ ही कृषकों को खेती मे आ रही समस्याओं, बाजार एवं समाधान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। सम्मेलन मे देश-विदेश से आए क्रेता प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी के बारे मे बताया गया।
महिला कृषको को पौष्टिक अनाजो की उन्नत खेती एवं मशरूम उत्पादन के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया गया।
सम्मेलन में देश विदेश से क्रेताओं एवं महिला समूहों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान क्रेता विनोद प्रसाद ग्राम अमरोली द्वारा बनाए गए मालू के पत्तो से बनाए गए दौना फतल का क्रेताओ के सामने प्रदर्शन किया गया।
चौपडियाल गांव की शशि डबराल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जैम, जैली, अचार और बूटैण्डलूम तैयार किये जा रहे हैं। व्यवसाय मे 600 महिलाओं द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है।
नीरज बलोनी द्वारा क्रेता-विक्रेता के रूप मे प्रतिभाग करते हुए समस्त समूहों को क्रय-विक्रय के नियम तथा कम लागत में मूल्य सर्वधन कर अधिक लाभ कमाने की जानकारी दी गई।
सरस मेले में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को महिला/युवक मंगल दल कीर्तिनगर द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
मेले के चौथे दिन शुक्रवार को संस्कृति विभाग श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक एवं नाट्य कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, खुशी चैरिटेबल संस्थान द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, सूचना विभाग के जौनपुर कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
प्रबन्धक राज्य मिशन एनआरएलएम रोहित सिंह ने बताया कि मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के अब तक 142 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं।
इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुति दी जा रही हैं।