khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनमनी (money)राजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के चौथे दिन की शुरूआत न्यू स्कॉलर स्कूल 14 बीघा के लोक नृत्य से हुई।

दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के चौथे दिन की शुरूआत न्यू स्कॉलर स्कूल 14 बीघा के लोक नृत्य से हुई।

जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत पूर्णानन्द खेल मैदान मुनि की रेती में दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2023 तक राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

सरस मेले में कल गुरुवार सांय तक 3 दिन में स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों की लगभग 25 लाख तक की बिक्री गई।

Advertisement

सरस मेले में शुक्रवार को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में जनपद में कार्यरत कूरल विजनेस इंक्यूबेटर, गामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP) एवं कृषि विभाग की संचालित नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, स्वायत्त सहकारिता एवं कलस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देश-प्रदेश से आये विक्रेता डाबर इंडिया लिमिटेड, आकृति हैण्डलूम लिमिटेड पी.एम.एफ.एम.ई., ट्राइफेड लिमिटेड के प्रतिनिधिओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Advertisement

सम्मेलन में कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से आए अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सम्मेलन में जैविक कर कृषकों को परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे योजना के बारे में तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

Advertisement

इसके साथ ही कृषकों को खेती मे आ रही समस्याओं, बाजार एवं समाधान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। सम्मेलन मे देश-विदेश से आए क्रेता प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी के बारे मे बताया गया।

महिला कृषको को पौष्टिक अनाजो की उन्नत खेती एवं मशरूम उत्पादन के सम्बन्ध मे विस्तार से बताया गया।

Advertisement

सम्मेलन में देश विदेश से क्रेताओं एवं महिला समूहों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान क्रेता विनोद प्रसाद ग्राम अमरोली द्वारा बनाए गए मालू के पत्तो से बनाए गए दौना फतल का क्रेताओ के सामने प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

चौपडियाल गांव की शशि डबराल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जैम, जैली, अचार और बूटैण्डलूम तैयार किये जा रहे हैं। व्यवसाय मे 600 महिलाओं द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है।

नीरज बलोनी द्वारा क्रेता-विक्रेता के रूप मे प्रतिभाग करते हुए समस्त समूहों को क्रय-विक्रय के नियम तथा कम लागत में मूल्य सर्वधन कर अधिक लाभ कमाने की जानकारी दी गई।

Advertisement

सरस मेले में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को महिला/युवक मंगल दल कीर्तिनगर द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
मेले के चौथे दिन शुक्रवार को संस्कृति विभाग श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक एवं नाट्य कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, खुशी चैरिटेबल संस्थान द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, सूचना विभाग के जौनपुर कला मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

प्रबन्धक राज्य मिशन एनआरएलएम रोहित सिंह ने बताया कि मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के अब तक 142 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं।

Advertisement

इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा प्रस्तुति दी जा रही हैं।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

UP BJP: सांसद-विधायक की मर्जी से नहीं, सलाह से बदले जाएंगे Mandal अध्यक्ष, अब पूरा फोकस Lok Sabha चुनाव पर

khabaruttrakhand

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का किया गया उदघाटन।

khabaruttrakhand

लाखो की वन सम्पदा कांजल की लकड़ी की तस्करी करते 3 गिरफ्तार धरासू पुलिस की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights