khabaruttrakhand
खेलनैनीताल

ब्रेकिंग:-डॉ हिमांशु पांडे की पहल पर स्काउट गाइड ने मनाया पुष्प रंगोत्सव

डॉ हिमांशु पांडे की पहल पर स्काउट गाइड ने मनाया पुष्प रंगोत्सव जिसे काफी सराहा गया।
रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल । जनपद नैनीताल के अटल राजकीय इंटर कॉलेज में इको फ्रेंडली होली की परिकल्पना के साथ इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ग्रुप की पहल पर “पुष्प रंगोत्सव” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक एवं ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे ने जिला संवाददाता ललित जोशी को एक भेंट में बताया ।
इस अवसर पर फ़ूलों से बनाई रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Advertisement

अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दुचौर में आयोजित पुष्प रंगोत्सव के दौरान विप्रो अर्थियन चैलेंज के विजेताओं को चिनार संस्था के सहयोग से प्रमाण पत्र एवं आकर्षक गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता हेतु कंचन रूवाली, योग्यता जोशी, प्रियंका, मनप्रीत, को सम्मानित किया गया, जबकि हर्षित रावत, वैशाली जोशी, वैशाली आर्या, विशाल, ललित, विमल, भूमिका, खुशी, कनिका को विप्रो चैलेंज हेतु सम्मानित किया गया।
पुष्प रंगोत्सव के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव में विशेष योगदान हेतु स्काउट मास्टर जे सी पांडे एवं गाइड कैप्टन सीमा जोशी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कला अध्यापक एवं संगीतकार राजेश पांडे द्वारा लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों से होली गायन प्रस्तुत करते हुए सीखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के आयोजन एवं पुरूस्कार वितरण में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में उप प्रधानाचार्य बी एस रॉतेला, शिक्षकों सुरेश ओझा, प्रदीप कारकी, श्रीमती शांति, जी सी पांडे, सीमा जोशी, राजेश पांडे आदि ने योगदान दिया।
इस दौरान प्रयोगात्मक कार्य के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा रेडक्रॉस कैम्पस की क्यारियों की साफ सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रमों का संचालन डॉ0 हिमांशु पांडे के निर्देशन में गाइड वैशाली जोशी एवं स्काउट हर्षित रावत द्वारा किया गया, जबकि स्काउट हिमाद्री पलड़िया एवं गाइड संस्कृति पांडे द्वारा “स्काउट ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड” कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।

Advertisement

Related posts

अतिक्रमण पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश:- जिलाधिकारी व एसडीएम को हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, भूमि में अवैध काबिज लोगों को हटाये तुरंत ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-कैची धाम मंदिर में लगा पर्यटकों का जमावड़ा।

khabaruttrakhand

पत्रकार गणेश कांडपाल के बड़े भाई मोहन चन्द्र कांडपाल का निधन । शोक की लहर।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights