khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे एम्स के ’ट्रॉमा रथ’ को रवाना, राज्य के विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में पहुंचेंगे एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञ। जाने इससे जुड़ी अन्य बातें।

11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे एम्स के ’ट्रॉमा रथ’ को रवाना
राज्य के विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में पहुंचेंगे एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञ
सड़क दुर्घटनाओं के दौरान आघात चिकित्सा का देंगे प्रशिक्षण

एम्स अपडेट
9 अक्टूबर 2023

Advertisement

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश द्वारा बुधवार से ’वल्र्ड ट्रॉमा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान सप्ताहभर तक जन जागरुकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन राज्य के मुख्यमंत्री ट्रॉमा रथ को रवाना करेंगे, जबकि 16 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Advertisement

एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा विभाग द्वारा वर्ल्ड ट्रॉमा सप्ताह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

सप्ताहभर तक चलने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एम्स के ट्रॉमा रथ को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना कर किया जाएगा।

Advertisement

’वर्ल्ड ट्रॉमा डे’ कार्यक्रम के आयोजन सचिव और एम्स के ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि 11 अक्टूबर बुधवार को एम्स परिसर से सुबह 6 बजे संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ट्रॉमा रथ को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना करेंगी।

जबकि उसी दिन पूर्वाह्न में सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एम्स के ट्रॉमा रथ को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह रथ सप्ताहभर तक राज्य के विभिन्न कॉलेजों और अस्पतालों में जाकर आघात चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरुक कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रक्षिक्षित करेगा।

ट्रॉमा विशेषज्ञों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए पहले 3 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

Advertisement

ऐसे में जरूरी है कि राज्य के स्थानीय लोगों सहित सभी हेल्थ केयर वर्करों को दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की जान बचाने और समय रहते उसका उपचार करने का सम्पूर्ण अनुभव होना चाहिए। इन्हीं उद्देश्यों को साकार करने के लिए एम्स ऋषिकेश ने सप्ताहभर का एक राज्य स्तरीय वृहद कार्यक्रम तैयार किया है।

ट्रॉमा रथ के प्रभारी डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि सप्ताहभर चलने वाले इस अभियान के दौरान ट्रॉमा रथ में मौजूद ट्रॉमा विशेषज्ञ व डॉक्टर्स राज्य के विभिन्न स्कूलों और अस्पतालों में पहुंचकर हेल्थ केयर वर्करों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को ट्रॉमा के प्रति जागरुक कर उन्हें आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण देंगे।

Advertisement

वहीं उन्होंने बताया कि ट्रॉमा रथ का मुख्य उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।

कार्यक्रम में जन-जागरुकता के तहत नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिताएं, स्कूल हेल्थ कार्यक्रम, एडवांस्ड ट्रॉमा लाईफ सपोर्ट कोर्स, रक्तदान कार्यक्रम, मास केजुवल्टी पर मॉक ड्रिल का आयोजन, ट्रॉमा साईकिल रैली और फस्र्ट रेस्पोंडर ट्रेनिंग कोर्स आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कर्यो, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकरी योजनाओं एवं ई-ओफिस, सीएम हेल्पलाईन पर हो रही शिकायतों का निस्तारण तथा जिला योजना की समीक्षा की।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-नौगांव स्थित होटल में देर रात्रि को लगी आग।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: नगर निकायों का कार्यकाल आज होगा पूरा, कल से DM के हवाले, शासन ने जारी की अधिसूचना

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights