khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालविशेष कवर

राफ्टिंग ब्रेकिंग:-सोशल मीडिया पर राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्यवाही, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्यवाही, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 06.06.24 को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो जो विभिन्न मीडिया चैनलों व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था।

जिसमें राफ्टिंग गाइड व हैल्पर द्वारा ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर की जा रही टूरिस्ट के साथ मारपीट पर संज्ञान लेते हुए को, श्री नवनीत सिंह भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को उक्त प्रकरण में कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया गया।

उक्त क्रम में वीडियो की गहनता से जांच करने के उपरांत पाया गया कि उक्त घटना के संबंध में किसी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और घटना के संबंध में 112 के माध्यम से भी कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वायरल वीडियो की गहनता से जांच करने के उपरांत घटना से संबंधित वीडियो दिनांक 29.05.24 का होना पाया गया।

घटना में आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम व्योंता रुद्रप्रयाग हाल पता ऋषि गंगा एडवेंचर ,राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (हैल्पर), कमलेश राजभर पुत्र श्री रामदयाल निवासी चंद्रबेश्वर नगर वार्ड नंबर 1 चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून (गाइड) तथा गंगा त्यागी श्री सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशमझाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (गाइड) का नाम प्रकाश में आया।
उक्त राफ्टिंग गाइड/हैल्पर वर्तमान में ऋषि गंगा एडवेंचर तथा पैडलर हिमालय मुनि की रेती में काम करते हैं।

वीडियो की सत्यता जानने के लिए उक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु बुलाया गया।
उक्त व्यक्तियों आशीष व कमलेश ने पूछताछ करने पर बताया कि राफ्ट को राफ्टिंग पॉइंट पर ले जाते समय राफ्ट लगने के कारण अन्य कंपनी के क्लाइंट से विवाद हो गया था जिस कारण मारपीट की घटना घटित हुई।
उक्त व्यक्तियों की घटना में पुष्टि होने के कारण आज दिनांक 07.06.24 को *तपोवन रोड मुनि की रेती से गिरफ्तार किया* गया।
उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्तियों को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
प्रकाश में आई एडवेंचर कंपनी ऋषि गंगा तथा पेडलर हिमालय के संबंध में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है तथा उक्त कंपनी के गाइडों कमलेश राजभर तथा गंगा त्यागी के विरुद्ध भी लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

घटना में प्रकाश में आए अन्य व्यक्तियों की तलाश एवं जानकारी की जा रही है जिसकी जांच जारी है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पते
1- आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम बोला रुद्रप्रयाग हाल पता था ऋषि गंगा एडवेंचर राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
2- कमलेश राजभर पुत्र श्री रामदयाल निवासी चंद्रबेश्वर नगर, वार्ड नंबर 1 चंद्रभागा, ऋषिकेश, देहरादून
3- गंगा त्यागी श्री सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशम झाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल।

#UttarakhandPolice #tehrigarhwal #tehripolice
#ukpolicenews

Related posts

ब्रेकिंग:-हिन्दी दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने विद्यालयों में बॉटी अध्ययन सामग्री।

khabaruttrakhand

रक्तदान महादान:-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 39 वीं शहादत दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया रक्तदान।

khabaruttrakhand

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023:-दूसरा दिन ग्राम्य विकास विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के नाम रहा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights