khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 95 करोड़ 22 लाख 90 हजार का परिव्यय हुआ पास।

जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 95 करोड़ 22 लाख 90 हजार का परिव्यय हुआ पास।

बुधवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई।

सदन में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति मे जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 95 करोड़ 22 लाख 90 हजार का परिव्यय पास किया गया।

इसमें जल संस्थान को 1494.65 लाख, कृषि विभाग 600 लाख, उद्यान 497.50 लाख, पशुपालन 500 लाख, पंचायती राज 550 लाख, राजकीय सिंचाई 500 लाख, लघु सिंचाई 382 लाख, लोक निर्माण विभाग 1300 लाख, पर्यटन 375 लाख , प्राथमिक शिक्षा 781 लाख, माध्यमिक शिक्षा 410 लाख एवं अन्य विभागांे हेतु भी विकास योजनाओं के लिए धनराशि को पास किया गया है।

जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं के विकास हेतु परिव्यय को स्वीकृत किया जा रहा है।
सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं के प्रस्ताव को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर संशोधित कर लें। कहा कि जिन विभागों द्वारा गत वर्ष अच्छा काम किया है उनका परिव्यय बढ़ाया गया है तथा धीमी प्रगति वाले विभागों का परिव्यय कम किया गया है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पेयजल विभाग को निर्देश दिये कि पीटीसी कर्मिकों को समय से वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके।

उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि एक बार योजना से लाभान्वित हुए व्यक्ति को पुनः लाभ न देकर किसी अन्य पात्र व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों एवं सत्यापन पर ध्यान देने की बात कही।

मानसून सीजन को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संभावित आपदा के दृष्टिगत जेसीबी एवं एम्बुलेंस क्रियाशील स्थिति में हो, अधिकारी अपना मोबाईल स्विच ऑफ, नॉट रिचेबल न करते हुए चौबीस घण्टे अपने मोबाईल को ऑन/एक्टिवेट स्थिति में रखे, सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर रखे तथा अलर्ट मोड में रहें। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी सजगता बरतने की अपेक्षा की।

इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की जिला सेक्टर योजना का परिव्यय अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 की जिला योजना में पुराने चालू कार्यो को पूर्ण करने, रोजगार का बढ़ावा देने, कृषि फेंसिंग/घेरबाड़ सुरक्षा कार्य, फल पट्टी विकास, पर्यटन स्थल विकास, पशु सेवा केन्द्र नवनिर्माण/मरम्मत, गूल मरम्मत/क्षेत्रफल सिंचन, हैण्ड पम्पों की स्थापना, सड़क/पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण/मरम्मत, आंगनवाड़ी एवं स्कूलों के पुर्ननिर्माण आदि अन्य कार्यों को जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के अनुसार प्रस्तावित किया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर की गई पेयजल योजनाओं में यूजर चार्जेज की ओर जाना होगा, ताकि उस धनराशि से योजनाआंे का रख-रखाव हो सके।

बैठक में विधायकगणों एवं समिति के सदस्यों द्वारा हेण्ड पम्पों को बढ़ाने, पेयजल योजनाओं का चिन्ह्किरण कर मरम्मत कार्य करने, ग्राम पंचायतों को हैण्डओवर की गई हंस फाउण्डेशन की योजनाओं हेतु अलग से बजट प्राविधानित करने, योजनाओं के लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता, कार्यों की गुणवत्ता, पेयजल, स्वास्थ्य, जल संरक्षण एवं संबर्द्धन पर फोक्स करने का सुझाव दिया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, घनसाली शक्तिलाल शाह, प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ पुनीत तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, भिलंगना वसुमति घणाता, जौनपुर सीता देवी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम दिनेश डोभाल सहित जिला नियोजन समिति के सदस्य एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने टीएचडीसी गेस्ट हॉउस नई टिहरी में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की जंयती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी।
श्री बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम‘‘ लिखने के लिए जाना जाता है।

इसके पश्चात् जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने 24 जून, को बौराड़ी नई टिहरी में हुई दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिव्यंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की, जिसके चलते संबंधित बीडीओ को निलम्बित कर दिया गया है।

परिजनों ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई इस तरह घटनाओं का अंजाम न दे सके। परिजनों ने अन्दरूनी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की, जिस पर मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

बिग ब्रेकिंग:-सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए संचालित रेसक्यू अभियान अब पॉंच मोर्चों पर चलेगा।

khabaruttrakhand

यहां शुरू हुई कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी दैनिक तौर पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक होगी जांच कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए संस्थान ने उठाया कदम।

khabaruttrakhand

खून लेकर AIIMS Rishikesh से नई टिहरी पहुंचा ड्रोन, महज 33 मिनट में 49 किलोमीटर की दूरी कर ली तय

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights