जनपद में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अन्तर्गत 09 से 15 अगस्त, 2024 तक तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत समारोह, तिरंगा प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ‘हर घर तिरंगा‘ एवं ‘एक पेड़ मां‘ के नाम अभियान के सफल आयोजन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को हाईस्कूल एवं इन्टर कॉलेजों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमन्त्रित किया जायेगा।
13 अगस्त 2024 को नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार एवं महाविद्यालय नई टिहरी में आयोजित तिरंगा संगीत समारोह में देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा
इसी प्रकार दिनांक 15 अगस्त को प्रत्येक अमृत सरोवर पर होने वाले झण्डारोहण समारोह में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके परिवारों तथा शहीदों के परिवारजनों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जायेगा। हर स्तर पर प्रत्येक कार्यक्रम में तिरंगा शपथ अनिवार्य रूप ली जायेगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत बनाये गये शिला फलकम पर भी तिरंगा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
शासकीय कार्मिकों के द्वारा अपने कार्यालय अथवा आवासीय परिसर में अपनी मां के नाम से पेड़ लगाया जा सकता है।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभागों को जनसहभागिता से राष्ट्रीय ध्वज लगाने हेतु 01 लाख 25 सौ के लक्ष्य दिये गये हैं, जिनमें प्रत्येक तहसील एवं विकास खण्ड को 01-01 हजार, नगरपालिका टिहरी को 08 हजार, न.पा. चम्बा को 03 हजार, न.पा. मुनिकीरेती 05 हजार, नगर पंचायत नरेन्द्रनगर, लम्बगांव, तपोवन एवं गजा को 05-05 सौ,
न.पं. चमियाला 15 सौ, न.पं. घनसाली 12 सौ, न.पं. कीर्तिनगर 01 हजार, न.पं. देवप्रयागब 08 सौ, जिला पंचायत 20 हजार, लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को प्रति डिविजन 01 हजार, सिंचाई एवं लघु सिंचाई को 01-01 हजार, ग्रा.नि.वि. एवं बाल विकास विभाग को 02-02 हजार, जल संस्थान 03 हजार, जल निगम 06 हजार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को 05-05 हजार तथा वन विभाग को 03 हजार शामिल है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुएजन सहभागिता से अधिक से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने तथा राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण/लगाए जाने के समय फ्लैग कोड ऑफ इण्डिया का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।