khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

विगत 10 माह से फरार वांछित अभियुक्ता को वृंदावन जनपद मथुरा से टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

विगत 10 माह से फरार वांछित अभियुक्ता को वृंदावन जनपद मथुरा से टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनि की रेती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या:- 05/24 धारा 420/406 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्ता श्रीमती पुष्पलता पत्नी स्व0 शंकरन विश्वनाथन निवासी लक्ष्मण झूला एनक्लेव तपोवन मुनि की रेती हाल निवासी राधा रमन मंदिर निधिवन कोतवाली वृंदावन जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

अभियुक्ता थाना मुनि की रेती पर पंजीकृत अभियोग में विगत 10 माह से फरार चल रही थी तथा लगातार अपने ठिकानों व मोबाइल नंबरों को भी बदल रही थी।

अभियुक्ता वर्तमान में वृंदावन में अपनी पहचान छुपा कर निवास कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्ता को दिनांक 21.09.24 को वृंदावन जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

अभि0 को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्ता:-
श्रीमती पुष्पलता पत्नी स्व0 शंकरन विश्वनाथन निवासी लक्ष्मण झूला एनक्लेव तपोवन मुनि की रेती हाल निवासी राधा रमन मंदिर, निधिवन, कोतवाली वृंदावन जनपद मथुरा।

Advertisement

पुलिस टीम-
1–उ0नि0 श्री प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन थाना मुनिकीरेती टि0ग0
2– म0 का0 अक्षी सैनी
Ciu टीम
1–उ0नि0 श्री ओम कांत भूषण ciu ।
2–का0नजाकत ciu कार्यालय टि0ग0 ।

#UttarakhandPolice #tehripolice #ssptehri
#ukpolicenews

Advertisement

Related posts

नवोदय विद्यालय पौखाल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं एलुमिनी मीट।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Budget 2024: फरवरी के अंतिम हफ्ते में आ सकता है प्रदेश का बजट, Gairsain में होगा सत्र

cradmin

ब्रेकिंग:-यहां पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री, टनल में फंसे प्रत्येक श्रमिकों को ₹ 1 लाख की प्रोत्साहन राशि की भेंट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights