khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

टिहरी पुलिस द्वारा आगरा खाल नई टिहरी चंबा एवं  केम्प्टी क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान।

टिहरी पुलिस द्वारा आगरा खाल नई टिहरी चंबा एवं  केम्प्टी क्षेत्र में चलाया गया सत्यापन अभियान।

🔷 श्री आयुष अग्रवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा ली गई गोष्ठी के क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के विशेष निर्देश निर्गत किए गए थे।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक , श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी, एवम नरेंद्र नगर महोदया के निर्देशन में ।

दिनांक 29.09 24 को बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत चौकी आगरा खालनई टिहरी, एवम केम्प्टी क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन होटल, रिजॉर्ट्स में कार्य करने वाले मजदूरों व निवासरत किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया।

पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है।

आगरा खाल क्षेत्र में मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही हेतु बताया, तथा सत्यापन न कराने वाले बाहरी 12 मजदूरों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया।

✅ कस्बा कैम्पटी, कैम्पटी फॉल बाजार, बंग्लो की काण्डी, सिया गाँव व कैम्पटी फॉल मार्केट से थाना सीमा सन्तुरा देवी मन्दिर तक स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों में #सत्यापन किया गया व कैम्पटी बाजार स्थित मैदान में सत्यापन शिविर का आयोजन कर *105* बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/फड़ फेरी वालों* के सत्यापन किये गये।

✅ उक्त अभियान के अन्तर्गत *तीन टीमों का गठन किया गया*। टीम ए में नियुक्त कार्मिको द्वारा सत्यापन शिविर में उपस्थित आये बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों/किरायेदारों फड़ फेरी वालों के मौके पर ही सत्यापन किये गये।

टीम बी में नियुक्त कार्मिकों द्वारा थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत कैम्पटी मार्केट व कैम्पटी फॉल मार्केट, ख्यार्सी बैण्ड, सैंजी क्षेत्र में व टीम सी द्वारा कैम्पटी मार्केट से मसूरी की तरफ थाना हाजा सीमा सन्तुरा देवी मन्दिर तक के क्षेत्र में में लाउडस्पीकर के माध्यम से थाना कैम्पटी मैदान में स्थित सत्यापन शिविर में सत्यापन कराने हेत लोगों को जागरुक व प्रचार प्रसार किय गया।

✅ साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही गयी।

पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा भविष्य में भी सत्यापन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

➡️ *टीम A में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण*
1. म0उ0नि0 प्रेमा काण्डापाल- *टीम प्रभारी*
2. कानि0 339 ना0पु0 सूर्यकान्त भण्डारी
3. रि0कानि0 नितेश राणा
4. म0हो0गा0 निशा

➡️ *टीम B में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण*
1. म0उ0नि0 नीलम – *टीम प्रभारी*
2. कानि0 212 राजेन्द्र सिंह
3. कानि0 154 नितिन कुमार
4. म0हो0गा0 काजल

➡️ *टीम C में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण*
1. अ0उ0नि0 बलबीर सिंह- *टीम प्रभारी*
2. कानि0 70 मोहन सिंह
3. रि0कानि0 शुभम सिंह
4. रि0कानि0 सूर्यकान्त सैनी

✅ किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराएं जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।आने वाले दिनों में आगरा खाल क्षेत्र में पुनः पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

✅ उपरोक्त अभियान में चौकी प्रभारी आगरा खाल उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हे0 का0 165 शुभकरण , होमगार्ड भगवान सिंह उपस्थित रहे।।

#UttarakhandPolice #tehripolice #ssptehri

Related posts

तिलोथ विद्युत गृह परिसर में हुई चोरी प्रकरण में पुलिस ने किया एक अभियुक्ता को गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने PRD सैनिकों के लिए मानदेय और भत्ते बढ़ाए, उपहार के रूप में दो मुफ्त वर्दी दी।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Waqf Board के अध्यक्ष ने घोषित किया: मदरसों में श्रीराम का पाठ होगा, औरंगजेब की पढ़ाई होगी बंद; राम से मिलता है हमारा DNA

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights