khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

Tehri News: दुःखद :टिहरी के भिलंगना रेंज में गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला, घर मे मचा कोहराम।

Tehri News: दुःखद :टिहरी के भिलंगना रेंज में गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला, घर मे मचा कोहराम।
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आयी।

घनसाली के भिलंगना वन रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे एक तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने अपना निशाना बनाकर उसे उठा ले गया और अपना निवाला बना लिया।

वहीं इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त मासूम का शव 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया।

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में घटी, जहाँ अंकित राज का तीन साल का बेटा राजकुमार परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में ही खेल रहा था कि ठीक उसी समय घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मारा।

वही इसी दौरान उक्त घटना के शिकार हुए बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों के चिलाने और शोर मचाने के बाद परिजन बाहर आए ।
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी गुलदार मासूम को उठाकर ले गया था।
वहीं घटना के बाद परिवार ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के बाद कुछ दूरी पर ग्रामीणों को उक्त मासूम बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला।

वही मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक, उस दौरान भी गुलदार शव के पास ही था।

ऐसे में ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद भी वह गुलदार बार-बार शव के पास आने की कोशिश कर रहा था।

इस दुःखद घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

वही यह इस क्षेत्र की पहली घटना नही है, इससे पहले बजी इसी वर्ष 23 जुलाई को भी एक अन्य ग्राम पंचायत भोड़ गांव में भी 9 साल के एक बच्चे को गुलदार ने आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था।

वहीं उस दुखद घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए गांव में एक माह तक शूटर को तैनात किया था, लेकिन विभाग के हाथ कॉई सफलता नहीं लग सकी थी।

अब पूर्वाल गांव की इस दुःखद घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है।

वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है।

Related posts

Election 2024: अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, BJP प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा

cradmin

घनसाली यूथ क्लब के सदस्यों ने बेलेश्वर क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण स्थानों पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की अपील।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को मारा गया थप्पड़ ।स्वयं कंगना ने वीडियो जारी कर कही ये बात ।देखें वीडियो।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights