khabaruttrakhand
Uncategorized

टिहरी बांध जलाशय में 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ का हुआ शानदार आगाज।

टिहरी बांध जलाशय में 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ का हुआ शानदार आगाज।’’

’’कैबिनेट एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।’’

’’उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं एवं अपार क्षमताएं-खेल मंत्री रेखा आर्या।

’’टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स में देश के विभिन्न राज्यों से 22 टीमों के लगभग 514 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग।’’

मंगलवार को टिहरी बांध जलाशय आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत चार दिवसीय तीसरे टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का शानदार आगाज हो चुका है।

क्वालीफायर टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।

टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों द्वारा 38वां क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल 2024 में प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न राज्यों से टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में प्रतिभाग करने पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय करते हुए विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप के तहत आयोजित 1000 मीटर रेस कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए 28 जनवरी 2025 को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने खेल प्रतिभाओं को उभारने-निखारने एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने का काम किया है।
उत्तराखंड को देवभूमि के बाद आप खेलभूमि के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते चुनौतियां काफी है, लेकिन चुनौतियों का सामना करने के बाद ही सफलता मिलती है।

इससे पूर्व निदेशक कार्मिक टीएचडीसी शैलेंद्र सिंह ने टिहरी बांध जलाशय में आयोजित की जा रही विभिन्न जल क्रीड़ा प्रतियोगिताआंे की विस्तृत जानकारी दी।

अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एलपी जोशी ने बताया कि 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय खेल कैनो स्प्रिंट चौंपियनशिप 2024 के तहत आयोजित टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप में आज से 13 दिसम्बर, 2024 तक क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 514 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी 38वां क्वालीफायर राष्ट्रीय खेल 2024 में प्रतिभाग करेंगें।

इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग/क्याकिंग प्राशांत कुशवाह, सचिव ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड डी.के.सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य कोच, प्रबन्धक, संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, मीडिया बन्धु मौजूद रहे।

Related posts

Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तैयारी में जुटी BSP के प्रत्याशी नहीं हो पाए तय, दो सीटों पर अड़ंगा

cradmin

Lok Sabha Election 2024: विकासनगर पहुंचे BJP के स्टार प्रचारक जेपी नड्डा, जनसभा को किया संबोधित

cradmin

Kedarnath Dham: 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घोषित हुई तिथि

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights