khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की मॉनिटरिंग समिति की बैठक की गई आहूत।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई।

केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के निर्माणाधीन स्थायी भवन की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी को विद्यालय का मौजूदा पहुंच मार्ग के कार्यों का इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने तथा कार्यदायी संस्था को पहुँच मार्ग का कार्य भी शुरू करने को कहा।

वहीँ उन्होंने निर्माणाधीन भवन में लगाई गई लेबर, मशीनें, मजदूरों की रहने की व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए शीतकालीन मौसम के चलते मजदूरों के लिए कम्बल, गर्म पानी की व्यवस्था करने के साथ ही समय-समय पर उनका मेडिकल चैकअप करवाने को कहा गया।

प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि स्थाई विद्यालय भवन हेतु विद्युत लाइन और पेयजल लाइन शिफ्टिंग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नियमानुसार विद्यालय भवन में बाल वाटिका भी बनायी जानी है।

इस पर जिलाधिकारी ने सीपीडब्लूडी के माध्यम से इस्टीमेट बनवाने को कहा गया।
वहीं उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के भवन में रंग-रोगन एवं छत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

शौचालय और बाउण्ड्री वॉल का कार्य तथा स्टडी कैंप हो चुका है। उन्होंने आगामी शैक्षणिक वर्ष में अध्यापकों, सुरक्षा गार्ड आदि के बारे में जानकारी दी।

भवन निर्माण कार्यदाई संस्था के अधिकारी ने बताया कि नव निर्माणाधीन विद्यालय भवन का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आवासीय भवन और सुरक्षा दीवार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पेयजल कनेक्शन ले लिया गया है।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग योगेश कुमार, डायट से दीपक रतूड़ी सहित अन्य समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को बोराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर पुस्तकालय के भूतल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि योगेश कुमार से क्लॉक टावर के मरम्मत संबंधी कार्याें की भी जानकारी ली।

इस दौरान कार्यदायी संस्था से मोनिका ने पुस्तकालय में चल रहे फॉरसिलिंग, फ्लोर वर्क, सूचना बोर्ड और वॉल पेंटिंग आदि के संबंध में बताया।

जिलाधिकारी ने संबंधित को कार्यों को लेकर मॉनिटरिंग करने एवं कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द कार्यों को पूर्ण करने को कहा।

Related posts

ब्रेकिंग:-15 दिवसीय रवांई बसंतोत्सव विकास मेले बाजार की जातर का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच आगाज

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: Congress सत्ता में आई तो करेगी ये पांच काम, माहरा ने की पत्रकारवार्ता…मनीष खंडूडी पर भी बोले

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights