khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान घनसाली का निर्वाचन के दृष्टिगत बिना अनुमति के अवकाश पर जाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब।

‘जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में गति लाते हुए प्राथमिकता पर योजनाओं को पूर्ण करें अधिकारी-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।‘‘

शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम), स्वजल, स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान घनसाली का निर्वाचन के दृष्टिगत बिना अनुमति के अवकाश पर जाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यों की बारीकी से समीक्षा कर कम प्रगति वाले संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाते हुए योजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जेजेएम के अन्तर्गत एफएचटीसी के कार्यों को शतप्रतिशत करने, हर घर जल सर्टिफिकेशन, एटीआर के कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा।

पेयजल के अधिकारियों को हर घर जल सर्टिफिकेशन हेतु डीपीआरओ से समन्वय कर प्लान बनाकर कार्य करने तथा जो कार्मिक काम नहीं करता, उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इसके साथ ही पोर्टल पर जीओ टैगिंग का डाटा ठीक करवाने हेतु उच्च स्तर पर समन्वय करने एवं समय-समय पर निरीक्षण रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता मिशन के तहत स्वजल द्वारा बनाये जा रहे शौचालयों एवं रेलवे परियोजना के तहत पेयजल विभागों को दी गई धनराशि के सापेक्ष किये गये कार्यों की जानकारी ली।

पीडी डीआरडीए को सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण करने तथा अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान को रेलवे परियोजना के अन्तर्गत हुए कार्यों का निरीक्षण करने तथा अधिशासी अभियन्ता को टैक्निकल रिपोर्ट एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके साथ ही सारा के तहत जल संरक्षण कार्यों की तथा जल संरक्षण कार्यों को लकको कहा।

वहीं टिहरी वन प्रभाग की एसडीओ को वन विभाग द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण कार्यों की सूची उपलब्ध कराने तथा पेयजल से संबंधित विभागों को डीपीआर उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम संदीप कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर हंस फांउडेशन पुरूषोत्तम थपलियाल, डीपीआरओ एम.एम. खान, ई.ई. जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज, देवप्रयाग नरेश पाल, ई.ई. जल निगम चम्बा के.एन. सेमवाल, मुनिकीरेती प्रवीण शाह, टिहरी सत्येन्द्र पुण्डीर, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग रश्मि ध्यानी, एई जल संस्थान घनसाली विनय बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

यहाँ 4 पेटी अंग्रेजी शराब के एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

कार्यवाही:-उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का निरन्तर उल्लंघन करने के आरोप में इस राजस्व उप निरीक्षक, तहसील बालगंगा, जनपद टिहरी गढ़वाल को सेवा से हटाया गया।‘‘

khabaruttrakhand

Uttarakhand: दून में आज CM करेंगे मेगा रोड शो… सशक्त नारी समृद्ध नारी उत्सव…ये है ट्रैफिक प्लान

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights