जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने नगरपालिका परिषद टिहरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मतदेय केंद्रों/स्थलों का किया निरीक्षण।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने नगरपालिका परिषद टिहरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड 3 भागीरथीपुरम के मतदेय स्थल ऑल कॉन्वेंट स्कूल भाग-1 एवं भाग-2, वार्ड-1 कोटी कॉलोनी के मतदेय स्थल सरस्वती विद्या मंदिर डी टाइप कोटी कॉलोनी भाग-1 एवं भाग-2 में तथा वार्ड 2-खंडखाल व बांध क्षेत्र के मतदेय स्थल सरस्वती विद्या मंदिर बीपुरम भाग-1 एवं भाग-2 में स्थलीय निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की पहचान को लेकर नजर बनाए रखने तथा 5 बजे के बाद मतदेय स्थल गेट के अंदर आए लोगों से ही मतदान कराने को कहा गया।