khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहाँ लाखों रुपए मूल्य की 215 ग्राम अवैध स्मैक के साथ टिहरी पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार ।

करीब 63 लाख रुपए मूल्य की 215 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने के अभियान के अंतर्गत *श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में* श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं ।

उक्त संबंध में थाना मुनि की रेती पुलिस एवं CIU की पुलिस टीम का गठन किया गया ।

जिसमें दिनांक 12-02-2025 को पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रात: कालीन चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को समय 8:30 बजे प्रात: अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से करीब 215 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वहीं इस मामले में अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त सुंदर उपरोक्त ने पूछताछ पर पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है जिसे वह रिसिकेष व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था । पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

*नाम पता अभियुक्त*
सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1- 215 ग्राम स्मैक
2- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
3- मोबाइल फोन वीवो कंपनी
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री प्रदीप चौहान
2- व0उप0 निरी0 योगेश चंद्र पाण्डेय थाना मुनि की रेती
3- उ0निo किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट
4- हे0का0 कुलदीप थाना मुनिकीरेती
5- हे0का0 सुनील सैनी थाना मुनिकीरेती
Ciu टीम
1- उप निरीक्षक ओमकांत भूषण प्रभारी सीआई यू कार्यालय ढालवाला ।
2- उप निरीक्षक राजेंद्र रावत सीआई यू कार्यालय ढालवाला
3- Adsi सुंदरलाल सीआई यू कार्यालय ढालवाला
4- हे0का0 विकास सैनी सीआईयू
5- हे0का0अशोक कुमार सीआईयू
6- का0 नज़ाकत सीआईयू

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस टीम को 30,000 हजार रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की है ।

#tehripolice #ssptehri #UttarakhandPolice #antidrugs

Related posts

ब्रेकिंग:-ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर का आयोजन, शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लाभ।

khabaruttrakhand

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कंडिसोड थौलधार मे किया जनसंपर्क, कहा यह राजशाही की गुलामी से मुक्ति दिलाने का समय।

khabaruttrakhand

Uniform Civil Code : UCC को मंजूरी के बाद Uttarakhand में बढ़ी विवाह पंजीकरण की रफ्तार, आंकड़ों में 30% उछाल

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights