khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

घनसाली ब्रेकिंग:-मोबाईल शॉप से 05 मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को घनसाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मोबाईल शॉप से 05 मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को घनसाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

_पांचों फोन किए बरामद।_
_थाना राजपुर देहरादून से यह पूर्व में भी जा चुका है मोबाइल चोरी में जेल_

दिनांक 23.03.2025 की रात्रि को कस्बा घनसाली में आनंद मोबाइल गैलरी फोन की दुकान में चोरी की वारदात होने के पर वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग अन्तर्गत धारा 305(ए),331(डी) बीएनएस में पंजीकृत किया गया था

🔴 घटना को गंभीरता से लेते हुए *श्री आयुष अग्रवाल* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा थाना प्रभारी घनसाली को शीघ्र घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए थे।

घनसाली पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में *माल व अभियुक्त की तलाश /गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया* ।

जिसके क्रम में थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा CCTV फ़ुटेज , पूर्व चोरों से पूछताछ कर जानकारी जुटायी गई अथक प्रयास करते हुए *दिनांक 31.03.2025 को अभियुक्त महावीर सिंह* को चोरी के पांचों मोबाईल फोन के साथ चिरबटिया, घनसाली रुद्रप्रयाग बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त पूर्व में भी *माह अगस्त 2024 में मोबाइल शॉप में चोरी के जुर्म में थाना राजपुर जनपद देहरादून* से जेल जा चुका है ।

जिसका आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

*नाम व पता अभियुक्तः*
महावीर सिंह रावत पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम पुण्डोली, थाना घनसाली टिहरी गढवाल ।

*बरामद मोबाईल फोन का विवरण*-
1- REALMiC63-5g,
2- REALMi-C61,
3- NARZO 5g C65,
4- POCO M6-5g,
5- POCO-C61,

*पुलिस टीम थाना घनसालीः*-
1. उ0नि0 सुनील कुमार
2. ⁠Asi भास्कर सिंह
3. ⁠Hc विनोद कुमार
4. ⁠c अरविंद कुमार
5. कानि0 विक्रम सिंह चौहान
6. कानि0 मुकेश सिंह।

Related posts

अपने शिक्षक पिता से प्रेरित होकर राखी धनियाल ने मेधावी छात्रों एवं जागरूक अभिभावकों के लिये किया यह कार्य।

khabaruttrakhand

उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गई आयोजित।

khabaruttrakhand

आयुष्मान भव योजना से एम्स ऋषिकेश में इलाज शुरू – गोरखुपर का है 71 वर्षीय रोगी, बुद्धवार को हुआ पहला पंजीकरण – 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights