khabaruttrakhand
BLOGGERआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

वन क्षेत्रों में आग की घटनाओं की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं जनजागरूकता हेतु वन अग्नि सुरक्षा कार्यशाला सम्पन्न।

‘वन क्षेत्रों में आग की घटनाओं की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं जनजागरूकता हेतु वन अग्नि सुरक्षा कार्यशाला सम्पन्न।

सोमवार को जायका ग्रोथ सेंटर अग्रखाल में वन विभाग के तत्वावधान में वन अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य वन क्षेत्रों में आग की घटनाओं की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं जनजागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशासक/ब्लॉक प्रमुख (फकोट ब्लॉक) राजेंद्र कंडारी द्वारा सरकार की योजनाओं एवं वन अग्नि के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी ने वन अग्नि से संबंधित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी।

उप प्रभागीय वनाधिकारी किशोर नौटियाल ने वन अग्नि सुरक्षा, मानवकृवन्यजीव संघर्ष रोकथाम के उपाय एवं अवश्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी द्वारा विगत वर्षों में हुई वानाग्नि घटनाओं एवं आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया गया। साथ ही पुलिस विभाग से उपस्थित थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट एवं फायर पुलिस द्वारा भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में अन्य वक्ताओं ने वनाग्नि के कारण, उसके दुष्परिणाम एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही यह संदेश दिया गया कि वन सम्पदा की सुरक्षा केवल वन विभाग की नहीं, अपितु समाज के हर वर्ग की सामूहिक जिम्मेदारी है।

कार्यशाला में वन दरोगा गिरजा शंकर त्रिपाठी व यशवंत चौहान, वन बीट अधिकारी पूरण सिंह राणा व निशा पंवार, चोकी इंचार्ज आगराखाल पंकज सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न ग्राम प्रधान एवं वन पंचायत सरपंच एवं विभिन्न फायर वाचर आदि मौजूद रहे।

Related posts

श्री केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले कर गया था टचडाउन ,ऐम्स ऋषिकेश से आई मामले में अपडेट।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Cabinet: धामी मंत्रिमंडल की बैठक…लोकसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

cradmin

ब्रेकिंग:- एम्स ऋषिकेश में आईबैंक की स्थापना के बाद से करीब तीन साल में अब तक 304 जरूरतमंदों को नेत्र ज्योति ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights