*गंगा सम्मान यात्रा पहुंची कण्डीसौड़ कांग्रेसजनों ने किया जोरदार स्वागत।
कण्डीसौड़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा कण्डीसौड़ पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीपाल पवार ,एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, राजेश पुरसोडा सुमेरी बिष्ट, विजय बिष्ट ,दिनेश कोहली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए सभा का आयोजन किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
गंगा के मायके मुखवा से प्रारम्भ हुई यात्रा के हरिद्वार की ओर चलते हुए कण्डीसौड़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गंगा विश्व की धरोहर है और उत्तराखंड का सौभाग्य है कि यह गंगा का मायका है।
गंगा उत्तराखण्ड की बेटी है। गंगा की जल शक्ति का जनहित में दोहन हो किन्तु उसका शोषण नहीं होना चाहिए। भगीरथ के तप से पृथ्वी पर आई गंगा को हमें अपनी आने वाली संतति के लिए संरक्षित रखना है।
यह हमारा दुर्भाग्य है कि वर्तमान सरकारों की अनियोजित निर्माण नीतियों के कारण गंगा के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। यही स्थिति रही तो गंगा विलुप्त हो जाएगी।
एक मात्र गंगा विश्व को अविरल शुद्ध जल उपलब्ध कराती है। आने वाला समय परमाणु बम संकट का नहीं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने के संकट का होने वाला है।
इसी सोच के साथ हमारी सरकार ने 2015 में मेरा वृक्ष मेरा धर्म व 2016 में जल बोनस योजना चलाई थी। इसी तरह देश की राजनीति की गंगा भी कांग्रेस है।
कांग्रेस के समय की शुरू की गई योजनाएं जहाँ की तहाँ खड़ी हैं। वर्तमान सरकार ने सब चौपट कर दिया है।
रसोई गैस व बिजली के दामों में एकाएक भारी बृद्धि करके गरीब की कमर तोड़ दी है।
2014 में हमारी सरकार बनते समय उत्तराखण्ड में प्रतिव्यक्ति आय 53 हजार रुपये थी जो हमने दो वर्षों में 2016 में हमने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व पेंशनों से 1.93 लाख पहुंचा दी थी।
भाजपा पिछले नौ वर्षों में मात्र 2.27 लाख ही पहुंचा पाई है।
उत्तराखंड में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं पर तंज कसते हुए अपनी चिरपरिचित शैली में हरीश रावत ने कहा कि उत्तरकाशी- टिहरी में जितने पहलवान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं वह कांग्रेस शासनकाल में जो काम किए गए हैं और अब आठ वर्षों में किए गए कामों का हिसाब बता दें और कभी इसपर चर्चा परिचर्चा कर लें। उन्होंने कहा कि राजनीति में समय होता है कांग्रेस ने चुनाव हारा है राजनीति की लड़ाई नहीं हारी है।
उन्होंने जनता से शिकायत की कि आपने राजनीति की गाड़ी के एक ही टायर पर भर दी है जिसका परिणाम है कि भाजपा अहंकार में लड़खड़ा कर चल रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी की रीढ़ चारधाम यात्रा है किन्तु सरकार ने अपनी अदूरदर्शिता व अनुभवहीनता के कारण गतवर्ष यात्रा चौपट कर दी।
यात्रियों के चारधाम यात्रा के सपने को चकनाचूर कर ऋषिकेश हरिद्वार से यात्री लौटा दिए। कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार को आगाह करेगी।
वहीं उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अब आराम करने की थी किन्तु प्रदेश की हालात देखकर मन में पीड़ा होती है तो प्रदेश की जनता की चिंता को लेकर अभी भी चल रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किए उससे आगे प्रदेश का विकास नहीं बढ़ पाया है।
सभा के बाद ईडी द्वारा सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के विरुद्ध चार्जसीट दायर करने पर हरीश रावत की मौजूदगी में आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य सड़क पर पुतला दहन किया व मोदी के विरुद्ध नारे लगाए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, आनन्द रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट, जयबीर सिंह रावत, कुलदीप पंवार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल पंवार, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमेरी बिष्ट, राजेश पुरषोड़ा, विजय गुनसोला, मुसर्रफ अली संतोष कुमार दिनेश कोहली कनक पाल सिंह परमार भगत रावत प्रदीप रावत अरविंद चौहान महेश जोशी जसवीर चौहान सुदेश पवार विजेंद्र प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।