khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

मेडिकल क्षेत्र में साक्ष्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य सोमवार को एम्स ऋषिकेश में वृहद कार्यशाला की गई आयोजित।

मेडिकल क्षेत्र में साक्ष्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य सोमवार को एम्स ऋषिकेश में वृहद कार्यशाला आयोजित की गयी।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सशक्त और समृद्ध होंगे।

डिपार्टमेन्ट ऑफ एविडेन्स सिंथेसिस, सेन्ट्रल लाईब्रेरी एम्स ऋषिकेश और वोल्टर क्लूवर प्रकाशक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में क्लीनिकल मामलों में साक्ष्य आधारित शिक्षा के अभिनव प्रयोगों को बढ़ावा देने के प्रति चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों को जागरूक किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विकसित भारत के निर्माण में चिकित्सकों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले आम लोगों की जान बचाने के लिए उनका मंत्रालय भी सड़क सुरक्षा से संबन्धित जन जागरूकता अभियानों का संचालन कर रहा है। चिकित्सकों से उन्होंने आह्वान किया कि वो स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज की नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल से प्रत्येक रोगी का जीवन बचाकर देश को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। संस्थान की कार्यकारी निदेशक और डिपार्टमेन्ट ऑफ सिन्थेसिस की हेड प्रो0 मीनू सिंह ने कहा कि संस्थान एविडेंस सिंथेसिस में बड़ा योगदान करते हुए अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशलाओं में होने वाले कार्यों से जनरेट होने वाला एविडेंस बहुत उपयोगी होता है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में होने वाले अनुसंधान कार्यों के दौरान एविडेंस जनरेट करने का विशेष महत्व बताया। प्रो0 मीनू सिंह ने चिकित्सकों से कहा कि वो जो भी एविडेंस जनरेट करते हैं उन्हें जनरल में जरूर प्रकाशित करवाएं।

वोल्टर क्लूवर ग्लोबल ग्रोथ मार्केट्स इंडिया की वाईस प्रेजिडेन्ट रूचि तुषीर ने डिजिटल स्वास्थ्य उपकरणों के उपयोेग और इसके प्रभाव के बारे में बारीकी से बताया। उन्होने कहा कि वोल्टर्स क्लूवर विश्वसनीय नैदानिक तकनीक और साक्ष्य-आधारित समाधान प्रदान करता है जो चिकित्सकों, रोगियों, शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की अगली पीढ़ी को प्रभावी निर्णय लेने और स्वास्थ्य सेवा में बेहतर परिणाम देगा। कार्यशाला के दूसरे सत्र में वोल्टर क्लूवर की अपर निदेशक शीनम अग्रवाल ने जनरल में आर्टिकल प्रकाशित करवाने के बारे में चिकित्सकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान साफटवेयर अप टू डेट, डिस्कवरी प्लेटफार्म, ओविड आदि ऑन लाईन डिजिटल टूलों के उपयोग के संबन्ध में विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला के समन्वयक और संस्थान के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष व सूचना अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) के साथ अप टू डेट एक्शन के माध्यम से नैदानिक निर्णय और साक्ष्य उपयोग को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही मेडिकल क्षेत्र में एविडेन्स टूल, पुस्तकें, आर्टीकल पब्लिकेशन व अनुसंधान आदि के माध्यम से लाभ लेने के बारे में भी चिकित्सकों को जागरूक किया गया।

इस दौरान डीन एकेडमिक प्रो0 जया चतुर्वेदी, डीन रिसर्च प्रो0 शैलेन्द्र हाण्डू, प्रो0 संजीव मित्तल, प्रो0 आशी चुग, प्रोफे0 रश्मि मल्होत्रा, वोल्टर क्लूवर के हर्ष नागपाल, शोए मिश्रा, सारांश और मयंक सहित विभिन्न फेकल्टी सदस्य, पीएचडी स्काॅलर्स, सीनियर रेजिडेन्ट्स आदि शामिल थे।

Related posts

ब्रेकिंगः-मदर डे के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

khabaruttrakhand

जल संवर्धन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए स्प्रिंग व स्रोतो के रिचार्जिंग व नदियों के जल स्तर को बढ़ाने की ऐसी हो रही तैयारी।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल किया, मुख्यमंत्री Dhami और राज्य प्रभारी गौतम मौजूद

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights