khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

चमियाला से हुई थी स्कूटी चोरी,चोरी गई स्कूटी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*।

*चोरी गई स्कूटी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*।

दिनांक 04/09/2025 को वादी श्री भादू लाल शाह द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी एक्टिवा स्कूटी चमियाला से चोरी हो गई हैं तहरीर पर थाना घनसाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

▶️ अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल* द्वारा अभियोग अनावरण हेतु दिए गए उचित दिशा निर्देश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व श्रीमान क्षेत्राधिकार  टिहरी गढ़वाल* के निकट पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में चोरी हुए वाहन स्कूटी की बारामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम में गठित की गई।
▶️ गठित पुलिस टीमो द्वारा चौकी क्षेत्र चमियाला, बेलेश्वर, घनसाली आदि क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
▶️ सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 10/09/2025 को स्थान भटेडी बैंड के पास से *अभियुक्त दिव्यांशु उम्र 24* साल को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त को  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
दिव्यांशु पुत्र श्री लक्ष्मी प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिसरियाना विनकखाल तहसील बालगंगा टिहरी गढ़वाल।

*बरामद स्कूटी*
UK14D– 0820 एक्टिवा ब्लैक कलर

*पुलिस टीम*
1) So श्री संजीव थपलियाल
2) Si श्री सतेंद्र भंडारी
3) Add si श्री डबल सिंह चौहान
4) Hc श्री सुनील प्रसाद
5) कांस्टेबल 75 श्री अरविंद कुमार
6) कांस्टेबल 69 श्री सचिन अहलावत
7) कांस्टेबल 95 श्री भास्कर नेगी

Related posts

बिग ब्रेकिंग:- धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, आये बड़े फैसले,

khabaruttrakhand

यहां अति वृष्टि से प्रभावित परिवारों का निरीक्षण एवं राहत व्यवस्था।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- कैबिनेट मंत्री ने मंत्री रावत द्वारा चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की ली गयी समीक्षा बैठक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights